नई दिल्ली : आजकल 2nd हैंड मोबाइल का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है | पहले 2nd हैण्ड मोबाइल लेने से लोग कतराते थे लेकिन जैसे जैसे बाजार बढ़ता जा रहा है लोगो का विस्वास भी बढ़ता जा राह है लेकिन जब भी 2nd हैण्ड मोबाइल ख़रीदे आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है -
1.सबसे पहले फोन की कंडीशन देखे फोन को बहार से देखने के साथ ही उसका बैक कवर खोल कर जरूर देखे साथ ही हेडफोन जैक, चार्जिंग स्लॉट आदि को भी चेक करना चाहिए. ऐसा करने से आप पैसे बर्बाद करने से बच सकते हैं |
2. टचस्क्रीन की जांच जरूर करे इसके लिए आप पूरी स्क्रीन पर उंगली फिरा कर जांच करें | साथ ही टाइपिंग करके भी देखे की पफोन का टच कैसा काम कर रहा है | अगर फोन की स्क्रीन में कोई दिक्कत होगी तो टाइपिंग के दौरान जरूर पकड़ में आ जायेगी |
3. अब्रॉड से ना खरीदें क्योंकि ऐसे में आपको फोन पर गॉरन्टी नहीं मिलेगी | ऐसा भी हो सकता है की बाहर से खरीदे फोन पर आपको अपने देश में कम्पनी सर्विस ही ना दे | ऐसे में आपके पैसे फंस सकते हैं
4. बिल लें जरूर, बिना बिल के कोई स्मार्टफोन ना लें | ऐसे में आपको चोरी का फोन बेचे जाने की आशंका होती है | इसके अलावा फोन के साथ आने वाले चार्जर और ईयरफोन को लेना ना भूलें |
5. वारंटी कब खत्म हो रही है इस बात का ध्यान रखें | अक्सर लोग फोन साल भर से पहले ही बदल लेते हैं | उस स्थिति में फोन की वारंटी का पता करना ना भूलें