अपने चेहरे को निखारना चाहते हैं तो अपनाए यह टिप्स
अपने चेहरे को निखारना चाहते हैं तो अपनाए यह टिप्स
Share:

आज की प्रतिस्पर्धा वाली दुनियां में हर कोई सुन्दर और बेदाग़ दिखना चाहता हैं, जिसके चलते वह पार्लर और ब्यूटी प्रोडक्ट में हजारों रूपए लूटा देता हैं. लेकिन सुन्दर चेहरा पाने के लिए आप को इन महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं हैं. आपको बस घर पर ही अपने चेहरे का का ख़ास ख्याल रखना होगा और नीचे दिए गए तरीको और टिप्स को अपनाना होगा. 

1.कच्चे दूध में रूई का फाहा भिगोकर चेहरा साफ़ करने से कील मुहाँसे और झाँई दूर होकर त्वचा स्वस्थ बनती है. 

2. हल्दी और चंदन का चूर्ण दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाने से थकी और मुरझाई त्वचा स्वस्थ होती है.

3. तरबूज़ के रस को चेहरे पर लगाएँ और सूख जाने पर धो दें. इससे दाग धब्बे दूर होते हैं तथा त्वचा साफ़ होकर निखर जाती है. 

4. मसूर की दाल और दूध के उबटन में घी मिलाकर शरीर पर लगाने से त्वचा नर्म और चमकदार बन जाती है. 

5. एक एक-एक चम्मच ग्लिसरीन, गुलाबजल और नींबू का रस मिलाकर हाथों से मलें और सूख जाने पर धो दें. इससे सख्त हाथ मुलायम हो जाएँगे. 

6. उँगलियों पर ज़रा-सा बादाम या जैतून का तेल लेकर नियमित रूप से भौंहों और बरौनियों पर लगाने से वे घनी और चमकदार बन जाती हैं.

7. बालों में चमक लाने के लिए एक प्याला पानी मे तीन बडे चम्मच सफेद सिरका मिलाकर लगाएँ और 15 मिनट बाद धो दें.  

8. आँखों के पास गहरे घेरों और सूजन के लिए खीरे के पतले टुकड़ों को आँखों पर रखकर बीस मिनट आराम करें, फिर चेहरा धो दें.

9. सूखी हल्दी की गांठ को नींबू के रस में मिलाकर लगाने से भी दाग-धब्बे तेजी से मिटने लगते हैं. या सूखी त्वचा के दाग-धब्बे मिटाने के लिए दूध में चंदन की लकड़ी घिसकर लगाएं.

10. तैलीय त्वचा के दाग-धब्बे मिटाने के लिए चंदन का बूरा गुलाब जल में मिलाकर लगाएं. यह प्रयोग हर मौसम में लाभकारी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -