2 साल बच्ची को हुई ऐसी बीमारी कि रहेगा छोटा कद और चलना पड़ेगा रेंगकर
2 साल बच्ची को हुई ऐसी बीमारी कि रहेगा छोटा कद और चलना पड़ेगा रेंगकर
Share:

आज के समय में ना जाने कैसी-कैसी बीमारियां आ चुकीं हैं। इन बीमारियों के बारे में जानने के बाद कभी-कभी तो होश ही उड़ जाते हैं। अब आज हम आपको एक ऐसी ही बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं। जी दरअसल यह बीमारी अमेरिका के लुसियाना में एक बच्ची को हुई है। मिली जानकारी के तहत यहाँ बच्ची की हाइट का न बढ़ना उसके माता-पिता के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

जी दरअसल, यहाँ एक बच्ची जन्म से ही एक अजीब बीमारी का शिकार है। बताया जा रहा है इस दुर्लभ बीमारी को ‘ड्वॉर्फिज्म डिसेबिलिटी’ कहा जाता है। मिली एक जानकारी के तहत इसमें बच्चे की हाइट ताउम्र बढ़ नहीं पाती है और उसे एक बौने की तरह ही अपनी पूरी उम्र गुजारनी पड़ती है। बच्ची का नाम अबिगैल ली है जो लुसियाना में जन्मी है। इस बच्ची की उम्र दो साल है लेकिन इस बच्ची की हाइट देखकर लोग हैरान है। बताया जा रहा है इस दुर्लभ बीमारी के बारे में डॉक्टर्स का साफ कहना है कि ''बच्ची की हाइट 24 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ेगी। 2 साल की अबिगैल ली का वजन सिर्फ 3.18 किलो है।''

मिली जानकारी के तहत कई बार तो बच्ची के खिलौने भी उसके शरीर के सामने बड़े लगने लगते हैं। नतीजा यह है कि अबिगैल को अपने खिलौनों के कपड़े आसानी से आ जाते हैं। इस बारे में डॉक्टर का कहना है कि ''अबीगेल को मइक्रोसेफेलिक नाम की एक दुर्लभ बीमारी भी है, जो बेहद कम बच्चों में होती है।''

वही बच्ची की मां एमिली का कहना है कि ''जब वे गर्भवती थीं, तभी डॉक्टरों ने बता दिया था कि उनका बच्चा सामान्य दर से नहीं बढ़ रहा है। जन्म के वक्त अबिगैल का वजन सिर्फ 1 किलो 16 ग्राम था।'' वही डॉक्टर्स का कहना है कि, ''उसे सारी उम्र इतने छोटे कद के साथ बितानी होगी। और 2 साल की अबिगैल अभी चल भी नहीं सकती है। वही आगे भविष्य में भी वह सिर्फ रेंगकर ही चल सकेगी।''

बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या अचानक बढ़कर 9429 कैसे हो गई ?

शनि जयंती: शनिदेव पर क्यों चढ़ाया जाता है तेल, जानिए पौराणिक कथा

संगीतकार मार्क रॉनसन ने मेरिल स्ट्रीप की बेटी ग्रेस गमर से की सगाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -