सोमवार यानी 4 दिसंबर को ही हिंदी सिनेमा के लिजेंड्री कलाकार शशि कपूर का निधन हो गया. जिसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी. पूरा देश इस दिग्गज कलाकार को श्रद्धांजलि देने लगा. कोई उनकी फिल्मो और गीतों के जरिये याद कर रहा था तो कोई उनके अभिनय की तारीफ कर रहा था या उनके साथ हुई मुलाकात के कुछ पल साँझा कर रहा था.
शशि कपूर की काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग है. सभी लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए मंगलकामना कर रहे थे. लेकिन इसी बीच कई लोगो से ऐसी गलतफहमी हो गई कि वे दिवगंत अभिनेता शशि कपूर को कांग्रेस राजनेता और संसद शशि थरूर समझ बैठे. और बस फिर क्या थरूर को ही लोगो ने श्रद्धांजलि भी दे दी. वैसे लोगो की गलती तो ठीक ही है लेकिन हैरानी तो तब हुई जब अंग्रेजी न्यूज़ चैनल Times Now भी ये ही गलती कर बैठा. जी हाँ... Times Now ने भी शशि कपूर की जगह उसे थरूर कर दिया. हालाँकि बाद में उन्होंने अपनी गलती की माफ़ी मांगते हुए उस पोस्ट को हटा भी दिया था. लेकिन ट्वीटर यूज़र कहा इतने सीधे है उन्होंने तो इस बात पर Times Now को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.
Kapoor --> Tharoor Typo????
— Rohit Agarwal (@ragarwal)
We apologize for the typographical error on our end. we wish you good health.
— TIMES NOW (@TimesNow)