सावधान : TikTok और BIGO LIVE जैसे एप्स के यूजर हो जाएं सावधान, आ सकते हैं संकट के बादल
सावधान : TikTok और BIGO LIVE जैसे एप्स के यूजर हो जाएं सावधान, आ सकते हैं संकट के बादल
Share:

दुनिया भर में कई एप्स मौजूद हैं जिनसे करोड़ों लोग जुड़े हैं. ये एप्स यूजर्स का भरपूर मनोरंजन करते हैं. दुनिया भर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खास तौर पर फेसबुक में चीनी वीडियो एेप्स छाई हुई है. इनमे प्रमुख रूप से Tik Tok, Like और Kwai जैसे एप का नाम शामिल हैं. बता दें कि tik tok सबसे बड़ा एप हैं. और दिग्गज से दिग्गज हस्तियां भी इनसे जुड़ी हुई हैं. 

आपको बता दें कि ये एेप्स Meme और Lip Syncing वीडियो के लिए पॉप्यूलर है. भारत में भी इन एप्स की काफी दीवानगी देखने को मिलती हैं. जानकारी मिली हैं कि बच्चो और युवाओं के बीच इनके खासे लोकप्रियता हैं. लेकिन आपको इनसे बचकर रहने की जरूरत हैं. भले ही ये एेप्स लोगों को अपने लिप सिंक टेलेंट को दुनिया भर में दिखाने या लोगों को एंटरटेन करने का मौका दे रही हो, लेकिन एक्सपर्ट्स की राय इस पर कुछ और ही हैं.

एक्सपर्ट का इन एप्स को लेकर कहना है कि  ये एेप्स कानून का उलंघन कर रही हैं और ये बच्चों की प्राइवेसी के साथ भी खिलवाड कर रही हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ये एेप्स tier-2 और tier-3 के यूजर्स को काफी आकर्षित करती है और एक्सपर्ट का कहना है कि Bigo Live और Uplive जैसी एेप्स यूजर्स को खास तौर पर प्राइवेट वीडियो चैट करने के लिए बनाई गई है. ख़ास बात यह हैं कि इनमें से TikTok को कई देशों में बैन भी किया जा चुका है.

एयरटेल vs वोडाफोन 399 र प्लान : जानिए किसमें कितना है दम ?

 

 

धड़ल्ले से बिक रहा नोकिया का यह फ़ोन, कीमत 1800 रु से भी कम

Realme U1 : 28 नवंबर को दुनिया को चौंकाया, अब 5 दिसंबर को ऐसे लें आप बदला

Lunar Ring के साथ दस्तक देगा VIVO का अगला स्मार्टफोन

JIO 28 दिन तक रोज देगी 4 GB डाटा, लेकिन आपको करना होगा एक छोटा सा काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -