टाइगर श्रॉफ के 'गुरु' ने हैदराबाद एन्काउंटर पर कहा-'मुद्दा खत्म...
टाइगर श्रॉफ के 'गुरु' ने हैदराबाद एन्काउंटर पर कहा-'मुद्दा खत्म...
Share:

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के 10 दिन बाद ही पुलिस ने चारों आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक , आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके पर ढेर कर दिया। इस खबर के आने के बाद बॉलीवुड में खुशी की लहर है । सभी हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर रहे हैं । ऐसे में टाइगर श्रॉफ के 'गुरु' शिफुजी शौर्य का भी बयान आया है । 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

MUDDA KHATAM #GrandMasteShifuji ShauryaBhardwaj (Freelance) #COMMANDOSMENTOR FOUNDER of #ShifujisMissionPrahar INVENTOR of #MITTISystem (Mitti-Exclusively for Elite Special Forces,Armed Forces) & #MittiMartialArts ##CounterInsurgency #PriyankaReddy #HydrabadEncounter #ActionDesigner #Actionchoreographer #शीफूजी #Motivationalspeaker #InqualabHo #kalaripayattu #baaghi3 #MissionPrahar #ShifujisAcademy #Sass9 #MITTIsystemSRTs #Fitnessmotivation #commandotrainer #Fitness #ShifujisQuotes #Motivation #Shifuji A staunch SUPPORTER of- #IndianArmy #IndianArmedForces #इंक़लाबहो & #ParaMilitaryForces जय जवान,जय किसान Grandmaster Shifuji Shaurya Bhardwaj (एक सामान्य भारतीय ) Official YouTube channel- www.Youtube.com/MISSIONPRAHAR999 www.Twitter.com/ShifujiJaiHind

A post shared by GRANDMASTER SHIFUJI SHAURYA (@shifuji_jaihind) on

शिफुजी ने फिल्म 'बागी' में टाइगर श्रॉफ के ट्रेनर का रोल निभाया था । उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साँझा कर हैदराबाद में हुए इस जघन्य अपराध के बारे में बोला । इसके साथ ही हैदराबाद पुलिस को बधाई भी दी है । उन्होंने कहा, 'मुद्दा खत्म । पुलिस ने चारों आरोपियों को मार गिराया है । मैं हैदराबाद पुलिस को बधाई देता हूं ।' 'जो देश की महिलाओं का बलात्कार करेगा और उनका अपमान करेगा, उसको यही सजा मिलनी चाहिए । पुलिस अपनी औकात पर आ जाए और सरकार औकात पर आ जाए तो आरोपियों को ऐसे ही सजा मिलती रहेगी । जो हुआ उससे मैं बहुत खुश हूं ।'

जानकारी के लिए बता दें कि शिफुजी के अलावा कई और सेलेब्रिटी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है । फिल्म मेकर अशोक पंडित ने लिखा- 'तेलंगाना पुलिस पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने रेप और हत्या करने वाले चारों आरोपियों को मार गिराया है। यही नहीं पुलिस को इस बहादुरी के लिए सम्मान मिलना चाहिए।' स्वरा भास्कर ने पत्रकार फाये डिसूजा के ट्वीट को बिना किसी कमेंट के रिट्वीट किया है। फाये ने लिखा, 'यह न्याय नहीं है। पुलिस ने कानून तोड़ा है। यह खतरनाक है। ऐसे में न्यायिक प्रक्रिया का क्या मतलब है।' ऋषि कपूर ने ट्वीट किया कि 'बहादुर तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाई।'

REVIEW: घरवाली-बाहरवाली के बीच फंसे कार्तिक आर्यन, आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई 'पति पत्नी और वो'

बॉक्स ऑफिस पर चला विद्युत जामवाल का जादू, 'कमांडो 3' ने सात दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए

फिल्म 'पति पत्नी और वो' की प्रमोशन के दौरान फैंस ने कार्तिक आर्यन को कंधे पर उठाया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -