फिल्म 'हीरोपंती' के जरिये बॉलीवुड में अपने नाम का आगाज कर चुके अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है. टाइगर श्रॉफ का कहना है कि, वह ऋतिक रोशन जैसी कड़ी मेहनत करने के लिए काफी तैयारियां कर रहे हैं.
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में टाइगर ने कहा कि, "मैं ऋतिक रोशन के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्सुक हूं और आभारी हूं कि मुझे करियर की शुरुआत में उनके साथ काम करने का प्रस्ताव मिला, वह मेरे आदर्श हैं. मैं आज जो भी हूं इसी वजह से हूं कि बचपन से मैं उन्हें देखता आ रहा हूं.’’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि, "मुझे बहुत सी तैयारियां करनी हैं, वह बेहद मेहनती अभिनेता हैं. उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया और मुझे उनका सामना करने के लिए 200-300 प्रतिशत देना होगा. हालांकि, मुझे पता है कि मैं कभी उन जैसा नहीं कर सकूंगा.’’
बता दे कि फिल्म यशराज फिल्म्स बैनर के तहत होगी वही फिल्म की हीरोइन वाणी कपूर होगी. अभी फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है. फिलहाल टाइगर अपने आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के अगले भाग की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे और फिल्म का निर्देशन कर रहे है पुनीत मल्होत्रा.
ये भी पढ़े
से जुडी चटपटी और , फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा , विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर