अप्रैल में ट्रायंफ कर सकता है टाइगर 1200 लांच
अप्रैल में ट्रायंफ कर सकता है टाइगर 1200 लांच
Share:

दिल्ली: मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ट्रायंफ इंडिया भारत में अपनी नई टाइगर 1200 को मई महीने में बाजार में उतार सकती है.  वित्त वर्ष 2018-19 में ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड का यह पहला लॉन्च होगा. भारतीय डीलरशिप ने इसकी 2 लाख रुपये से बुकिंग लेना पहले ही शुरू कर दी थी. भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक के बेस XR वेरिएंट की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है. वहीं, XCA टॉप वेरिएंट की कीमत 21 लाख रुपये हो सकती है.

इस बाइक के इंजन की बात करें तो नई टाइगर 1200 में 1215cc, इन लाइन ट्रिपल सिलेंडर मोटर इंजन दिया जाएगा जो हल्का फ्लाइव्हील और क्रैंकशॉफ्ट होगा. टॉप-वेरिंएट्स में स्टैंडर्ड ऐरो एग्जॉस्ट दिए जाएंगे. यह इंजन 9,350rpm पर 141bhp की पावर और 7,600 rpm पर 122Nm का टॉर्क देगा.

ट्रायंफ कि इस गाड़ी का मुकाबला 1200 का भारत में मुकाबला BMW R 1200 GS से होगा. भारत में इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 17.80 लाख रुपये है. बाइक में 1170cc का 2 सिलेंडर, एयर/लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. 6 स्पीड गियर से लैस यह इंजन 123bhp की पावर और 125Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का फ्यूल टैंक 30 लीटर का है. व्हील साइज 19 इंच का दिया गया है.

पियाजियो एक नया स्कूटर लिबर्टी

यामाहा FZ 25 को मिला इंडिया डिजायन मार्क पुरस्कार

हीरो एक्सट्रीम की शुरू हुई बुकिंग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -