जहरीला पानी पीने से तीन महिलाओं की मौत
जहरीला पानी पीने से तीन महिलाओं की मौत
Share:

रतलाम जिले में जहरीला पानी पीने से सरपंच की मौत हो गई है. पानी पीने  से तीन महिलाओं की मौत हुई है. जहरीला पानी पीने से जिन महिलाओं की मौत हुई है इनमे सरपंच माया समेत उनकी सास देवलीबाई और ननद सीमा शामिल हैं.

ये घटना रतलाम जिले की सेलज देवदा पंचायत के गांव सेलज मईड़ा में हुई है. बताया जाता है कि रविवार को तीनो महिलाओं ने मटके में से पानी पिया था और उसके बाद इनकी मौत हुई है. मटके में हैंडपंप से पानी भरा गया था. हालांकि  हेंडपंप से गांव के अन्य लोगों ने भी पानी पिया था लेकिन गांव के किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. इस बात से ये अनुमान लगाया  जा रहा है कि पानी के मटके में ही कुछ गड़बड़ी थी. इस पूरे मामले पर सरपंच के पति का कहना है कि मटके का पानी जैस ही माया ने पिया और माया की तबियत खराब होने लगी. सरपंच का कहना है कि पानी का रंग पीला था और उसमें बदबू आ रही थी.   

इस मामले की सुचना मिलने के बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सदस्यों ने हैंडपंप और मटके के पानी की जांच की. जांच में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सदस्यों को कोई गड़बड़ी नजर नहीं आयी.  

मध्य प्रदेश के 13 जिले 110 तहसील सूखाग्रस्त घोषित

मिनी बस पलटने से चार लोगों की मौत

बोर्ड परीक्षा में फेल हुए विद्यार्थियों को मिलेगा एक और मौका

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -