सीलिंग से राहत, DDA की बैठक में तीन प्रस्ताव पास
सीलिंग से राहत, DDA की बैठक में तीन प्रस्ताव पास
Share:

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रही सीलिंग को रोकने के लिए शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अहम बैठक खत्म हो चुकी है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर डीडीए की बैठक में तीन प्रस्ताव पास किए गए हैं. जो व्यपारियों को राहत देने वाले हैं. 

ये तीन प्रस्ताव हैं-
1- FAR यानी फ्लोर एर‌िया रेश‌ियो को 80 से बढ़ाकर 350 करने का प्रस्ताव क‌िया गया है.
2- कनवर्जन चार्ज कम करने का प्रस्ताव है.
3- कनवर्जन चार्ज भरने में देरी होने पर लगने वाली पेनाल्टी को 10 गुना से दोगुना करने का भी प्रस्ताव है.

बता दे कि इस  बैठक में आप और बीजेपी के नेताओं के साथ डीडीए के अधिकारी और सदस्य मौजूद थे. नेताओं में सोमनाथ भारती, एसके बग्गा, विजेंदर गुप्ता, ओपी शर्मा शामिल थे. 

गौरतलब है कि, सीलिंग खिलाफ व्यापारी संघ ने शुक्रवार को 48 घंटे के दिल्ली बंद का ऐलान किया था. वहीं, एक अन्य कारोबारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआइ) ने एक कदम आगे बढ़ते हुए रविवार को भी यानी लगातार 72 घंटे दिल्ली बंद का ऐलान किया. सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों को आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिला. 

राजधानी में चल रही सीलिंग को लेकर व्यापारियों के ऐलान के मुताबिक शुक्रवार से दो दिनों तक दिल्ली के करीब 2500 बाजार बंद रहने की बात सामने आई थी, जबकि 100 स्थानों पर व्यापारी विरोध प्रदर्शन करने इरादा था. इसमें राजधानी के 7 लाख कारोबारी संस्थानों का शटर गिरा रहेगा और 5 हजार जगहों पर प्रदर्शन की भी योजना बनाई गई थी. इस बंद को 750 कारोबारी संगठन और 20 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र ने समर्थन किया.

बजट के बाद यूपी के CM ने PM और वित्तमंत्री को दी बधाई

जय राम ठाकुर ने जताया केंद्र सरकार का आभार

कर्नाटक में 10 फरवरी से राहुल गाँधी शुरू करेंगे प्रचार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -