महाराष्ट्र में सूखे की वजह से एक ही परिवार के तीन लोगो ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र में सूखे की वजह से एक ही परिवार के तीन लोगो ने की आत्महत्या
Share:

महाराष्ट्र : इन दिनों सूखे के कारण महाराष्ट्र में हाहाकार मचा हुआ है. सूखाग्रस्त बुलढाणा में परेशान होकर एक किसान परिवार ने जहर खा लिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि परिवार के मुखिया की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला बुलढाणा जिले के मलथाना गांव का है.

आदिवासी बहुल संग्रामपुर तहसील के इस गांव में किसान नानसिंह मसाने परिवार रहता है. जिसके पास सिर्फ 3 एकड़ खेती योग्य भूमि है. किसान ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र से करीब तीन लाख रुपये का कर्ज लिया था. लेकिन लगातार सूखा पड़ने के कारण वह बैंक का कर्ज चुका नहीं पाया. बैंक वाले लगातार पैसा वापस करने का दबाव बना रहे थे.

इसी के चलते बुधवार की देर रात नानसिंग मसाने नामक 75 वर्षीय किसान ने अपने परिवार के तीन अन्य लोगों के साथ जहर पी लिया. जिसकी वजह से उसके 35 वर्षीय बेटे दिनेश, बहु लक्ष्मी और पोते सुरेश की मौत हो गई. जबकि नानसिंह को गंभीर हालात में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है. नानसिंह के मृतक बेटे दिनेश के पांच बच्चे हैं. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -