मुजफ्फरपुर :आज बिहार में जहरीली चाय पिने से चार लोगों की मौत हो गईं. ये दुर्घटना मुजफ्फरपुर की है जहां शनिवार को जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत होने की खबर है. जानकारी के अनुसार, घटना पारू थाना इलाके के बहदनीपुर गांव की है. सुचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अनुसार जहरीली चाय पीने से पारू थाना इलाके के बहदनीपुर गांव के निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका फ़िलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में शंका जताई जा रही है कि यह हादसा चायपत्ती के स्थान पर कोई जहरीली चीज इस्तेमाल करने से हुआ है.
पुलिस द्वारा घटनास्थल से कुछ सेंपल भी बरामद किए गए हैं जिसकी जांच की जा रही हैै. हालांकि अभी तक मौत की असली वजह पर संशय बना हुआ है. बहरहाल मौत की असली वजह का खुलासा जांच रिपोर्ट के बाद ही होगा. अस्पताल में भर्ती बच्चे की हालत स्थिर है और डॉक्टर्स उसके हालात की निगरानी कर रहे है.
नीतीश कुमार को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
नीतीश के काफिले पर हुए हमले की होगी न्यायिक जांच