देहरादून में मिले तीन नए कोरोना संक्रमित, राज्य में कुल केस हुए 75

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मरीज सामने आने के बाद अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दोपहर 2 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, उत्तराखंड में 50 कोरोना संक्रमित ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले महज 24 रह गए हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, आज 360 नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 333 सैंपल्स आज कोरोना वायरस का परिक्षण करने के  लिए भेजे गए हैं। अभी-भी 386 सैंपल्स की कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकी है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले डबल होने की दर अब 23 दिन पहुंच गई है। जबकि कोरोना बीमारी से रिकवरी रेट 66।67 फीसद  हो गया है।

अगर राज्य की राजधानी देहरादून के बारे में बात करें तो, देहरादून में अब तक कोरोना वायरस संक्रमान के 39 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, उधम सिंह नगर से 13, नैनीताल से 12, हरिद्वार-7, अल्मोड़ा-2 और पौड़ी गढ़वाल-उत्तरकाशी से 1-1 कोरोना मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि कम केस आने के बाद भी राज्य में किसी तरह कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है और सारे नियम कायदों का पालन किया जा रहा है।

जानिए क्या है ईपीएफ में कटौती ?

कोरोना को लेकर चीन पर भड़का ऑस्ट्रेलिया, की अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग

भगोड़े माल्या का सरकार को बड़ा ऑफर, बैंकों का चुकाना चाहता है सारा पैसा...

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -