नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पीडब्ल्यूडी के कथित घोटाले के मामले में ACB द्वारा तीन FIR दर्ज किए जाने का मामला सामने आया है. बता दें कि एसीबी ने इस बारे में दिल्ली की अदालत को बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने शिकायतकर्ता पर हाल ही में गोलियां चलाई थीं. इस पर अदालत ने एसीबी को शिकायकर्ता पर खतरे का नए सिरे से आकलन करने का निर्देश दिया.
आपको जानकारी दे दें कि इस मामले के शिकायतकर्ता राहुल शर्मा पर घर से गाजियाबाद जाते समय गौर सिटी स्कूल के पास दो बाइक सवारों ने गोलियां चलाईं, लेकिन तमंचे में गोली फंसने की वजह से फायर नहीं हुआ और वह इस हमले में बाल-बाल बच गए. हमले की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई है. लेकिन अब तक हमला करने वालों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस मामले में एसीबी ने कोर्ट को अवगत कराया कि उसने राहुल शर्मा की शिकायत पर इस मामले में 3 प्राथमिकी दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी की और कई दस्तावेजों को जब्त किया है. स्मरण रहे कि इन दिनों अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. उन्हीं के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा लगातार उन पर आरोप लगा रहे हैं, ऐसे में इन दिनों केजरीवाल खुद जनता से निकटता बढ़ाने में लगे हैं.
यह भी देखें
कपिल मिश्रा की शिकायत के बाद ACB ने मारे छापे