ग्वालियर में तीन सगे भाइयो की गोली मारकर हत्या

ग्वालियर में तीन सगे भाइयो की गोली मारकर हत्या
Share:

देश का हृदय कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तीन सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई है. इस हत्याकांड के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. हत्या की घटना के पीछे विवाद और रंजिश बताई जा रही है. आपको बता दे की यह वारदात शुक्रवार की सुबह हुई है. बताया जा रहा है की ग्वालियर जिले के थाना बेहट क्षेत्र के गांव मढ़ा में एक ही खानदान के दो परिवारों के पास जमीन है. यह जमीन खेती योग्य है. दोनों ही परिवारों के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश भी चली आ रही है. शुक्रवार की सुबह एक पक्ष के लोग उस खेत के ऊपर से बिजली की तार डाल रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के लोग भी वहां आए.

उन्होंने खेत के पास बिजली की तार डालने वाली बात का विरोध किया. इसी बात ने तूल पकड़ा और विवाद शुरु हो गया. बात इतनी ज्यादा बढ़ी की दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले पक्ष के तीन सगे भाईयों को गोली मार दी. जिसकी वजह से तीनो की की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के नाम रामेंद्र, हरिमोहन और भूपेंद्र थे. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए. जब इस बात की सूचना ही पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. और तीनो शव कब्जे में ले लिए. इस घटना के बाद से गांव में तनाव और दहशत का माहौल है. पुलिस ने बताया कि हत्यारे मृतक के ही चचेरे भाई हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -