सच्ची देखभक्ति का प्रतीक है यह मंदिर
सच्ची देखभक्ति का प्रतीक है यह मंदिर
Share:

हमारा यह भारतवर्ष  सदियों से अपनी संस्कृति,परंपराओं और रीति-रिवाजों को निभाता चला आ रहा है और जन्म जन्मान्तर के लिए इन्हें निभाना बहुत ही जरूरी है.हम सब भारतवासी अपने इस देश को 'भारत माता' कहकर भी संबोधित करते हैं.आपने तो अपने इस देश में  भारत माता के मंदिर देखे ही होंगे उन्ही में एक महान ,चमत्कारी और चर्चित हरिद्वार में स्थित भारत माता मंदिर है. इसके अलावा वाराणसी का में भी 'भारत माता  का एक प्रसिद्ध मंदिर' है

उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रांगण में बना यह मंदिर देशभक्ति की मिसाल कायम करता है.इस मंदिर में  भारत माता की कोई मूर्ति नहीं है. बल्कि संगमरमर से बना भारत का चित्र  है.इस मानचित्र यानी नक्शे में संगमरमर पर माँ के रूप को चित्रित किया गया है .


 भारत माँ का आठ मंजिला मंदिर-

हमारे इस भारतवर्ष में प्रसिद्ध मंदिर जो उत्तराखंड के हरिद्वार में है. भारत माता मंदिर के नाम से विख्यात यह मंदिर आठ मंजिला है.यहां आठवीं मंजिल पर भगवान शिव जी का मंदिर है.मंदिर का निर्माण धार्मिक गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी द्वारा करवाया गया था. जिसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1983 में किया था

भारत माता के इस  मंदिर के आठ मंजिला में पहली इमारत पर भारत माता की मूर्ति स्थित है दूसरी इमारत पर शूर मंदिर है जो भारत माता की रक्षा के लिए जिन्होंने अपने प्राण गंवाए उन शूरवीरों को समर्पित है.इसी में  तीसरी मंजिल पर मातृ मंदिर है.जो भारतीय स्त्री को समार्पित है.
चौथी मंजिल पर भारतीय संतों को स्थान दिया गया है.पांचवी मंजिल पर भारत का इतिहास और पर्यटन को दर्शाया गया है.छठवी और सातवी मंजिल पर भगवान विष्णु के अवतारों के दर्शन मिलते  है .

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -