सोशल मीडिया पर इनदिनों एक ऐसे अजीब कीड़े का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस कीड़े को देख आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या दुनिया में ऐसा भी कोई कीड़ा हो सकता है. हो सकता है इस कीड़े को गौर से देखने के बाद आप सहम जाएं. सोशल मीडिया पर इस कीड़े को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है. कुछ लोग इसे ऐनिमेटेड कीड़ा बता रहे है तो कुछ लोगों का मानना है कि, ये किसी यूएफ़ओ से आया हुआ कीड़ा है. हलके नारंगी रंग के इस कीड़े के दो पंख है और चार हाथ-पैर निकले हुए है. ये देखने में बेहद ही अजीब और खतरनाक लग रहा है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह क्रिएटोनोटोस गैंगिस नामक एक कीट है. यह दक्षिण पूर्वी एशिया और ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला आर्कटिनी प्रजाती का कीड़ा है.बताया जा रहा है कि, ये कीड़े ज्यादातर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी क्षेत्र और क्वींसलैंड के हिस्सों में पाए जाते है. यह कीड़ा कई तरह के शारीरिक रंगो में पाया जाता है. सफेद, काले, लाल और पीले रंग के शरीर में इस कीड़ों को देखा गया है. इंडोनेशिया के एक फेसबुक यूजर ने जब इस कीड़े को देखा तो उसने फ़ौरन इसका वीडियो बना फेसबुक पर शेयर कर दिया. जिसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखिये इस भिखारी की ईमानदारी, जिसमे नहीं लिए ज्यादा पैसे
इस बस ड्राइवर ने की ऐसी हरकत जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे
इस लड़की की बिमारी जान डॉक्टर्स भी घबरा गए, जाने पूरा मामला