'इस स्टार के पास नहीं था कोई काम, पत्नी ने नौकरी कर चलाया घर', आज है इंडस्ट्री का जाना माना नाम
'इस स्टार के पास नहीं था कोई काम, पत्नी ने नौकरी कर चलाया घर', आज है इंडस्ट्री का जाना माना नाम
Share:

जाने माने मशहूर शो होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल (Maniesh Paul) ने अपनी जिंदगी में कई दुख देखे हैं। मनीष पॉल के अभिनय एवं कॉमेडी से दुनिया वाकिफ है। टेलीविज़न से लेकर बॉलीवुड तक उन्होंने लंबा सफर तय किया है। अपने एक इंटरव्यू में मनीष ने अपने पिछले दिनों को याद किया। मनीष बताते हैं कि 'आज भले ही उनके पास सबकुछ है, मगर एक समय था जब वो घर पर एकदम खाली बैठे थे। मनीष ने बताया, झलक दिखला जा मिलने से पहले एक वर्ष तक मैं घर पर खाली बैठा रहा। मेरे लिये खाना निगलना भी कठिन होता था। मेरी पत्नी काम करने जाती थी, जिसके कारण काफी सपोर्ट मिला। भगवान की दया से आज हालात बेहतर हैं और मैं आगे बढ़ रहा हूं।'

झलक की मैजिकल जर्नी पर चर्चा करते हुए मनीष ने बताया कि इस शो ने उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया है। कुछ नया करने को मिला। लोगों ने उन्हें नोटिस करना आरम्भ किया। मनीष बताते हैं कि लोगों ने देखा कि 'कुछ अलग करता है ये'। वो बोलते हैं कि 'मैं झलक के सेट पर जिस तरह माधुरी मैम, करण सर और रेमो डिसूजा के मस्ती करता हूं वो वास्तव में अद्भुत था।' 

झलक दिखला जा के मंच पर मनीष पॉल की एंट्री 2012 में हुई थी। उन्होंने शो से होस्ट के तौर पर अपना सफर आरम्भ किया। तब से लेकर अब तक वो शो के रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे हैं। 5 वर्ष पश्चात् जब टेलीविज़न पर झलक दिखला जा की वापसी हुई, तो भी उनमें वही एनर्जी और जोश नजर आया, जो कि पहले दिखाई देता था। मनीष बताते हैं कि झलक दिखला जा के मंच पर उन्हें काफी मस्ती करने का अवसर मिलता है। इस शो के कारण ही उन्हें करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' में काम करने का मौका मिला तथा अब वो अपने काम को जमकर एंजॉय करते हैं।

इस TV सीरियल से घर-घर में छाई नेहा मर्दा

'इंडियन आइडल से शुरू हुआ करियर, नेशनल टीवी पर किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज', कुछ ऐसा है राहुल वैद्य का सफर

कैमरे के सामने निया शर्मा ने दिखाया अपना दिलकश अवतार, बुरा हुआ फैंस का हाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -