इस सेक्सी एक्ट्रेस को कभी फिगर ने किया शर्मिंदा, आज सबसे HOT, देखिए पिक्स

कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं, जिनका नाम भले ही आज जाना-पहचाना हो, लेकिन अपने रंग और रूप की वजह से रियल लाइफ़ में उन्हें शर्मिंदा किया गया है।इस लिस्ट में अब लीज़ा हेडन का नाम भी शामिल हो गया, जिनकी हाल ही में एक प्राइवेट सेरेमनी में ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी हुई है।

ख़बरों के मुताबिक शादी से पहले लीज़ा ने वोग बीएफएफ को अपने दोस्त फ़ैशन डिज़ाइनर तरूण ताहिलियानी के साथ इंटरव्यू दिया था। इस एपिसोड में लीज़ा अपनी रियल लाइफ़ के कुछ क़िस्से उजागर करती नज़र आएंगी। लीज़ा बता रही हैं कि बचपन से ही वो काफी पतली हैं और इसके लिए उन्हें काफी तंग किया जाता था। लीज़ा कहती हैं कि लोगों को लगता है कि जिन लोगों का वज़न ज़्यादा है उन्हें ही शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है, लेकिन ज़्यादा पतले लोगों को भी कांप्लेक्स होता है। लीज़ा को पतला और लंबा होने की वजह से टूथपिक कहा जाता था।

लीज़ा आज बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं, जिन्हें शानदार फिगर के जाना जाता है। लीज़ा की लास्ट फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल है, जिसमें उन्होंने एक केमियो किया था। 

 हॉट सनी लियोनी अरबाज़ के साथ मॉरीशस में कर रही यह काम!

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -