सालों से अधूरी है यह सड़क, त्योहारों में होती अनेक समस्या
सालों से अधूरी है यह सड़क, त्योहारों में होती अनेक समस्या
Share:

जबलपुर/ब्यूरो। घमापुर-रांझी स्मार्ट सड़क का 300 मीटर का हिस्सा नासूर साबित हो रहा है। रोड का घमापुर चौराहे के तरफ का महज 300 मीटर का हिस्सा बीते चार वर्ष बाद भी अधूरा है। करीब 25 करोड़ की लागत से बनाई गई स्मार्ट रोड के इस अधूरे हिस्से में वर्षा के कारण इतने गड्ढे हो गए हैं कि रोड पर वाहन चलना दूभर हो गया है, वहीं एक-दो जगह तो सड़क तक धंस गई है।

स्मार्ट सिटी जबलपुर जहां अधूरी रोड को पूरा कराने ध्यान नहीं दे रहा वहीं नगर निगम ने बदहाल रोड पर गिट्टी, बजरी डाल कर इतिश्री कर ली है। संकरी अधबनी इस रोड पर नवरात्र पर्व पर जब देवी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रैला निकलेगा तब पैदल चल पाना मुश्किल होगा वहीं जाम के हालात बनने से श्रद्धालुओं की फजीहत होना भी तय है। दशहरा चल समारोह निकालने में भी परेशानी हो सकती है।

विदित हो कि चुंगीचौकी से घमापुर चौक तक बड़ी संख्या में दुर्गा प्रतिमाएं रखी जाती हैं। झांकियों के दर्शन करने के लिए अष्टमी से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगती है। स्मार्ट रोड निर्माण कार्य पंजाब बैंक तक पूरा हो गया है, लेकिन इसके बाद की रोड अब तक नहीं बनाई गई है, जिसके कारण तुलसी मोहल्ला से लेकर घमापुर चौराहे तक जाम के हालात बन सकते हैं। वहीं उबड़-खाबड़ सड़क होने व रोड पर गिट्टी बिखरी होने से दुर्घटना होने की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता।

चलती-फिरती हॉटनेस की दूकान है ये सिंगर

सम्राट अशोक के शिलालेख पर लोगों ने बना डाली मजार

2 रुपए में मिल रही 300KG प्याज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -