जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है Xiaomi का ये नया स्मार्टफोन
जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है Xiaomi का ये नया स्मार्टफोन
Share:

xiaomi 12 series ऑफिशियली लॉन्च की जा चुकी है. कई टीज़र के उपरांत अब xiaomi का 2022 का फ्लैगशिप सबके सामने आ चुका ही. लॉन्चिंग के वक़्त चीनी बाज़ार के लिए तीन मॉडल वैनीला xiaomi 12, xiaomi 12Pro और किफायती xiaomi 12X शामिल है. इन फोन की शुरुआती मूल्य 3199 युआन (करीब 37,000 रुपये) है, जो कि शियोमी 12X के बेस वेरिएंट का मूल्य है. शियोमी ने फिलहाल इसी ग्लोबल उपलब्धता के बारे में कोई सोचना नहीं दी है.

साथ ही ये भी जान लें कि xiaomi12 अल्ट्रा के बारे में अब भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि ये जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है. बता दें कि xiaomi 12 और xiaomi12 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप मौजूद है, वहीं xiaomi 12X में स्नैपड्रैगन 870 चिप भी दी जा रही है.

Xiaomi 12 Pro के स्पेसिफिकेशंस: जिसमे सबसे बड़ा डिस्प्ले 6.7 इंच का 1400p AMOLED डिस्प्ले भी दिया जा चुका है जो कि 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिल रहा है. ये Snapdragon 8 Gen 1 चिप के साथ दिया जा रहा है, और इसमें पावर के लिए 4600mAh की बैटरी भी मिल रही है, जो कि 120W फास्ट चार्जिंग के साथ और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ मिल रही है.

कैमरे के तौर पर इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX707 सेंसर जो कि 1/1.28 इंच सेंसर साइज़ के साथ मिल रहा है. जिसके साथ इसमें 50MP का पोर्टेट कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिल रहा है. इसमें एक नया साइबर फोकस सिस्टम मिलता है, जो कि किसी सब्जेक्ट के चेहरे पर अलग से फोकस दिखाया जा चुका है.

Xiaomi 12 Pro भी तीन स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में मिल रहा है. xiaomi 12Pro का शुरुआती मूल्य 4,699 (करीब 55,000 रुपये) है, जो कि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में दिया जा रहा है. वहीं, फोन के अन्य दो वेरिएंट- CNY 4999 (करीब 58,637 रुपये) और CNY 5399 (तकरीबन 63,328 रुपये) है.

Xiaomi 12X के स्पेसिफिकेशंस: हम बता दें कि xiaomi12X की तो ग्राहकों के लिए ये इस सीरीज़ का सबसे किफायती स्मार्टफोन साबित होने वाला है. इसमें 6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले भी मिल रहा है. इसमें Snapdragon 870 चिपसेट मिलती है. ध्यान देने वाली बात ये है कि Snapdragon 870 चिप बीते 2 वर्ष से स्नैपड्रैगन 865 पर बेस्ड है. इस फोन के अन्य फीचर्स Xiaomi 12 की तरह ही होने वाले है. पावर के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी भी मिल रही है, जो कि 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

नए वर्ष की शुरुआत में अमेज़न दे रहा हजारों रूपए जीतने का मौका

नए साल पर नई शुरुआत करने जा रहा है WhatsApp, App दे रहा है ये खास फीचर्स

अब आधार कार्ड से घर बैठे आप भी कर सकते है KYC पूरी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -