इसी महीने यूपी के युवाओं को मिलेगा फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन, CM योगी लॉन्च करेंगे पोर्टल
इसी महीने यूपी के युवाओं को मिलेगा फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन, CM योगी लॉन्च करेंगे पोर्टल
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए जल्द ही बड़ी सौगात देने वाले हैं. दरअसल, राज्य में इस महीने यानी दिसंबर के दूसरे हफ्ते से नि:शुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण आरंभ हो जाएगा. इसके लिए डीजी शक्ति नाम से पोर्टल तैयार किया गया है, जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) इसका शुभारंभ करेंगे. 

इसी पोर्टल के जरिए स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण की जानकारी और छात्रों को भविष्य में पढ़ाई के लिए कंटेंट प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही स्मार्टफोन और टैबलेट के संबंध में समय-समय पर छात्रों को उनके मोबाइल नंबर और ई मेल ID पर सूचना दी जाएगी. सरकार की तरफ से छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए कहीं भी पंजीकरण यानी पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है. 

बता दें कि पंजीकरण से लेकर स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण तक का पूरा प्रबंध बिलकुल निःशुल्क है. छात्रों का डेटा कॉलेजों की तरफ से यूनिवर्सिटी को दिया जा रहा है. यूनिवर्सिटी के जरिए ही छात्रों के डेटा फीडिंग की जा रही है. 29 नवंबर तक लगभग 27 लाख छात्रों का डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है. बाकी छात्रों के डेटा फीडिंग की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है.

विपक्षी दल अपने दम पर बीजेपी से नहीं लड़ सकते: दिनेश शर्मा

वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के 100 वर्ष हुए पूरे, समरोह में पहुंचकर सीएम योगी ने की इनसे मुलाकात

केरल में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -