दुनिया में कई तरह के सांप मौजूद है इनमे से कुछ काफी विशाल होते है जिन्हे देख ही इंसान की रूह कांप जाये. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बहादुर शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसकी बहादुरी का किस्सा सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये शख्स करीब 23 फ़ीट लम्बे अजगर से अकेले ही भीड़ गया और उसके बाद जो हुआ उसने सब को हैरानी में डाल दिया. ख़बरों के मुताबिक इस युवक ने विशालकाय अजगर को अकेले ही पछाड़ दिया. वायरल हो रही ख़बरों में बताया जा रहा है कि, यह घटना इंडोनेशिया की है. जहाँ रॉबर्ट निब्बन नाम के एक शख्स को अकेले ही एक 23 फिट लंबे अजगर का सामना करना पड़ा.
37 वर्षीय यह युवक पेशे से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. बताया जा रहा है कि, रॉबर्ट जब अपनी ड्यूटी से लौट रहा था तब उसने रास्ते में एक विशाल अजगर को देखा जिसने दो लोगों का रास्ता रोक रखा था. उनकी जान बचाने के लिए रॉबर्ट खुद सांप का सामना करने के लिए सांप के आगे कूद पड़े. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक सांप और रॉबर्ट के बीच काफी देर तक लड़ाई चलती रही. लेकिन आखरी में रॉबर्ट ने इस लड़ाई को जीत लिया. हालाँकि इस लड़ाई में रॉबर्ट निब्बन ने सांप को हरा दिया पर इसकी कीमत उन्हें अपना एक हाथ गवा कर चुकानी पड़ी. लड़ाई के दौरान उनके हाथ की तकरीबन सभी हडिय़ा टूट गई थी.
यहां इंसानी शक्ल में पैदा हुई बिल्ली
इन तस्वीरों के पीछे की कहानी सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे
ईशा गुप्ता फिर से हॉट आई नजर, शेयर की तस्वीर
भाभीजी का दुश्मन बना दोस्त, विकास ने शिल्पा को किया सरेआम गालों पर Kiss