ये है इंडिया के सबसे खूबसूरत स्कूल
ये है इंडिया के सबसे खूबसूरत स्कूल
Share:

स्कूल का नाम सुनते ही ऐसा लगता है की काश हमारे भी स्कूल के दिन लौट आए। लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। कभी कभी अकेले बैठ कर सोचते है की काश हम अब भी बच्चे होते तो बस स्कूल की टेंशन होती और कोई नहीं। स्कूल में कितनी मस्ती करते थे। दुसरो की क्लास में घूमना। टॉयलेट में बम फोड़ना। हिंदी के पीरियड में टिफिन खाना। कितना कुछ। स्कूल बड़ा हो या छोटा पढ़ने का अपना ही एक मजा था। आज दुनिया में कई बड़े स्कूल है जो देखने में काफी सुंदर लगते है आज हम आपको उनकी ही सैर कराने ले जा रहे है। आज हम आपको इंडिया के कुछ बहुत ही खूबसूरत स्कूल केम्पस दिखाने जा रहे है जिन्हें देखकर हम यही सोचते है की काश हम भी इस स्कूल में पढ़ पाते। और मेरा तो यह सोचना है की मैं अपने बच्चो को इस स्कूल में डाल दूंगी। हैं ना

1.लॉरेंस स्कूल लवडेल, ऊंटी

2.लॉरेंस स्कूल सनावर, शिमला

3.सेंट पॉल्स, दार्जीलिंग

4.दून स्कूल, देहरादून

5.हेरिटेज स्कूल, तालेगांव

6.मॉंटफोर्ट स्कूल, येरकॉड(तमिलनाडु)

7.व्येनबर्ग-एल्लेन स्कूल, मसूरी

8.जयश्रीपेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर

9.ड्रक व्हाईट लोटस स्कूल, लेह

10.सेंट जोसेफ्स कॉलेज, नैनीताल

11.वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी

12.एस.जी.वी.पी, अहमदाबाद

13.रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ, देवघर(झारखण्ड)

अब आप ही बताइए की कौन इस स्कूल में नहीं पढ़ना चाहेगा यार। कितने प्यारे प्यारे स्कूल है मन तो करता है वापस पढ़ाई शुरू कर दूँ, पर अपनी कहा चलती है इस दुनिया में।

VIDEO - अगर जा रहे हो दाढ़ी बनवाने तो पहले ये विडियो जरूर देखना

इस 10 महीने के बच्चे को खिलौने से नही बल्कि किताबो से प्यार है

इन तस्वीरों को देखकर आपकी आँखे कहीं और नहीं देखेंगी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -