इस देश में बन रहा है पहला हिंदू मंदिर
इस देश में बन रहा है पहला हिंदू मंदिर
Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे है, जहा पीएम मोदी वीडियो लिंक के जरिए अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे. इस दौरे को दोनों देशों के बीच आपसी सामंजस्य और मैत्री के नज़रिये से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दोनों देशों के बीच इस दौरान आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने से जुड़े करीब 12 समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जायेंगे. यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, 'अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर जिसकी आधारशिला पीएम मोदी रखने वाले हैं, भारत और यूएई की सहिष्णुता की संस्कृति का प्रतीक होगा.' यूएई में करीब 26 लाख भारतीय हैं जो यहां की कुल आबादी का 30 फीसदी है. वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिंदुओं के लिए केवल एक ही मंदिर है और यह मंदिर दुबई में स्थित है. यूएई सरकार ने पीएम मोदी की 2015 में संयुक्त अरब अमीरात के पहले दौरे के वक्त अबू धाबी में एक मंदिर के निर्माण के लिए भूमि आवंटन की घोषणा की थी. इसके बाद यूएई सरकार ने मंदिर के लिए अल वाथबा में 20,000 स्क्वॉयर मीटर जमीन उपलब्ध कराई. इस मंदिर का निर्माण प्राइवेट फंड से किया जा रहा है. अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के प्रारूप पर आधारित होगा. इस मंदिर का निर्माण कार्य 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा.'

उन्होंने आगे कहा, 'इस मंदिर के लिए इतनी जमीन उपलब्ध कराने में उदारता दिखाने के लिए मैं शेख मोहम्मद को तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि जब यह मंदिर बन जाएगा तो यह ना केवल भारतीय संस्कृति बल्कि यूएई की संस्कृति का भी प्रतिनिधित्व करेगा. यूएई की अपनी संस्कृति में विविधता का जश्न मनाया जाता है और सभी समुदाय के लोगों को अपनी धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषायी पहचान बनाए रखने की स्वतंत्रता दी गई है.' पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रम के बारे में सूरी ने बताया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को अबू धाबी में होंगे. राज्य के दौरे के तहत, वह अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान और यूएई सेना के डेप्युटी सुप्रीम कमांडर के साथ बातचीत करेंगे. इस दौरे में कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी होंगे. दौरे के दूसरे दिन वहात अल करामा में रुकेंगे और वहां से दुबई के लिए रवाना होंगे. यहां वह भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे.'

गल्फ रीजन के जॉइंट सेक्रटरी इंचार्ज मृदुल कुमार ने बताया, 'मंदिर की संरचना, देवी-देवता और उनकी मूर्तियां जैसे पहलुओं पर भारतीय समुदाय को यूएई सरकार के साथ मिलकर सहयोग करना होगा.' उन्होंने बताया कि मंदिर के रखरखाव की जिम्मेदारी भारतीय समुदाय यूएई अधिकारियों के साथ मिलकर उठाएगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 फरवरी से 12 फरवरी तक तीन देशों फिलीस्तीन, यूएई और ओमान के दौरे पर आज करीब 12 बजे निकल रहे है.

रेणुका हंसी विवाद पर फिर गूंज सकती है राज्यसभा

ट्रम्प ने किया मोदी को फ़ोन, इन मुद्दों पर हुई बात

एक भी उद्योगपति ने आत्महत्या नहीं की- अन्ना

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -