अगर आपकी वॉट्सऐप चैट हो गई है डिलीट तो, इस प्रकार किजिए रिकवर
अगर आपकी वॉट्सऐप चैट हो गई है डिलीट तो, इस प्रकार किजिए रिकवर
Share:

भारत में पॉप्युलर मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप का एक बड़ा यूजरबेस है और लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर इसे यूज करते हैं. चैटिंग के लिए सबसे आसान यूआई वाला यह ऐप नए-नए फीचर्स लाता रहता है. वॉट्सऐप का इस्तेमाल ज्यादातर यूजर्स जहां तक चैटिंग के लिए ही करते हैं, वहीं प्लैटफॉर्म पर फोटोज, फाइल्स, लोकेशन, ऑडियो और स्टिकर्स भी भेजे जा सकते हैं. ऐसे में कई जरूरी बातें इस ऐप के जरिए यूजर्स आपस में करते हैं और उनका बैकअप होना जरूरी है. अगर आपने गलती से कोई मेसेज या चैट डिलीट कर दिया है तो इसे वापस पाने का भी एक तरीका है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Modi सरकार का आटो-सेक्टर पर वार, गिरा दिए गाड़ियों के दाम !

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के डिवाइस पर हुए चैट्स का एक बैकअप तैयार कर देता है. इसके इलावा ऐंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स को गूगल ड्राइव और iOS डिवाइस यूजर्स को iCloud पर अपने मेसेज का बैकअप तैयार करने का विकल्प मिलता है. आप ऐप की सेटिंग्स से चैट और यहां बैकअप में जाकर गूगल ड्राइव या iCloud पर बैकअप तैयार कर सकते हैं. यहीं आपको ऑटोबैकअप का ऑप्शन भी मिल जाता है. आप चुन सकते हैं कि ऐप कब गूगल ड्राइव या iCloud पर आपके चैट्स का बैकअप तैयार करेगा. इसकी मदद से पुराने मेसेज रिकवर किए जा सकेंगे. आप मेसेजेस को ऐसे रिकवर कर सकते हैं,

Google Pixel 3aXL में है कई शानदार फीचर, मिल रहा 5,000 रु का बम्पर डिस्काउंट

गूगल ड्राइव/iCloud बैकअप की मदद से : चैट डिलीट हो गया हो, तो वॉट्सऐप अनइंस्टॉल कर दें.अब इसे प्ले स्टोर/ऐप स्टोर से दोबारा इंस्टॉल करें.अपनी पुराने नंबर से ही वॉट्सऐप सेटअप करें.लास्ट में आपको बैकअप रीस्टोर करने का ऑप्शन मिलेगा.यहां रीस्टोर पर टैप करें और मेसेज रीस्टोर होने का इंतजार करें.आपके डिलीट हो चुके मेसेज और चैट वापस आ जाएंगे.

आज Honor 20i के लिमिटेड एडिशन की सेल होगी शुरू, जानिए ऑफर

लोकल बैकअप की मदद से मेसेज वापस पाने का यह तरीका केवल ऐंड्रॉयड फोन पर काम करता है. वॉट्सऐप रोज रात दो बजे (नेट ऑन होने पर) डिवाइस में एक लोकल बैकअप भी तैयार कर देता है, जो इसमें आपकी मदद करेगा. ये स्टेप्स फॉलो करें,ऐंड्रॉयड फोन के फाइल मैनेजर में जाएं.यहां Whatsapp फोल्डर में Database का फोल्डर ओपन करें.

कार्बन ने घरेलू बाजार में लॉन्च किए 700 रु की कीमत वाले चार फ़ोन

इसमें कई फाइल्स दिखेंगी और यहां आप msgstore.db.crypt12 को सेलेक्ट करें.इसका नाम बदलकर msgstore-newest.db.crypt12 कर दें.अब यहां मौजूद किसी दूसरी डेटाबेस फाइल का नाम msgstore.db.crypt12 कर दीजिए.गूगल ड्राइव में पिछला बैकअप डिलीट कर दें। इसके लिए ड्राइव ऐप के मेन्यू में बैकअप में जाना होगा.अब वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद फिर से इंस्टॉल करें.वॉट्सऐप सेटअप करें और लास्ट में आपको लोकल बैकअप रीस्टोर करने का विकल्प मिलेगा.यहां Restore पर टैप करें और आपके डिलीट चैट रीस्टोर हो जाएंगे.

इस सेल में Thomson के LED TV को Rs 6,999 में खरीदने का सुनहरा मौका

गूगल असिस्टेंट : व्हाट्सएप और टेलीग्राम के मैसेज पढ़ने में होगा समर्थ, यूजर्स को होंगे कई फायदें

Bhim एप ने किया बड़ा ऐलान, पेमेंट में जुड़ी खास सुविधा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -