MP के इस परिवार ने पेश की अनोखी मिसाल, बेटी की तेरहवीं पर बांटे 40 हेलमेट
MP के इस परिवार ने पेश की अनोखी मिसाल, बेटी की तेरहवीं पर बांटे 40 हेलमेट
Share:

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से एक अनोखी घटना सामने आ रही है यहाँ ग्राम झिरन्या में पिछले दिनों एक लड़की अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी। रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। जिसमें पीछे बैठी लड़की के सर पर चोट आई तथा उपचार के चलते उसकी मौत हो गई। इस घटना ने लड़की के घरवालों परइतना प्रभाव डाला की उन्होंने लड़की की तेरहवीं पर मृत्यु भोज न देकर लोगों का जीवन बचाने के लिए 40 हेलमेट बांटकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया जिससे अन्य लोगों की जान बच सके।

झिरन्या में दिव्यांग लड़की की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। घरवालों का मानना है कि सफर के चलते मोटरसाइकिल सवार समेत स्वयं भी हेलमेट पहने होता, तो शायद लड़की की मौत नहीं होती। भविष्य में किसी ओर मां की कोख सूनी न हो , किसी भाई की बहन और पिता की बेटी और किसी के घर का चिराग न बुझे, इसलिए घरवालों  ने समाज में संदेश देने के लिए मृत्यु भोज न करवाते हुए लड़की की तेहरवीं पर हेलमेट बांटे।

परिजन मंगलेश पंवार ने बताया कि उनकी बहन रेखा अविवाहित दिव्यांग थी। परिवार को आर्थिक मदद के लिए सिलाई का काम करती थी। सिलाई मशीन खराब होने पर सुधरवाने के लिए भाई के साथ सिलाई मशीन लेकर मोटरसाइकिल से खंडवा जा रही थी। ग्राम आभापुरी के पास वाहन के सामने अचानक जानवर आने से रेखा का संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते गिरने से सिर पर गंभीर चोट आई। उसे खंडवा सरकारी अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने से इंदौर एम वाई हॉस्पिटल के लिए रेफर किया, जहा उपचार के चलते रेखा की मौत हो गई। घरवालों ने मृत्यु भोज नहीं करवाते हुए रेखा की तेरहवीं के कार्यक्रम में 40 हेलमेट बांटे।

'चीन से प्यार, भारत पर वार..', राहुल गांधी के बयानों पर जयशंकर ने चुन-चुनकर दिया जवाब

झारखंड में रामनवमी जुलूस में DJ बजाने पर रोक, विरोध करने वाले 209 लोगों पर FIR

लंदन में दिए गए बयानों से बैकफुट पर राहुल गांधी, अब देने लगे सफाई !

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -