वो कहते है न कि हर किसी की मौत का समय ऊपर से ही तय होकर आता है. ऐसा ही कुछ बिल्ली के एक मासूम बच्चे के साथ हुआ. बिल्ली का ये बच्चा एक कार के सस्पेंशन में घंटो तक फंसा रहा लेकिन आखिर में उसे जिन्दा बाहर निकाल लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना रशिया की है जहां बिल्ली का एक बेजुबान बच्चा सड़क पर दौड़ती तेज रफ़्तार कार के सस्पेंशन में करीब 80 किलोमीटर तक फंसा रहा. आश्चर्य की बात यह है कि ड्राइवर को इस बात की खबर काफी देर बाद लगी. दरअसल कार चालक को जब कुछ गड़बड़ होने का अहसास हुआ तो उसने कार सड़क किनारे लगा बोनट खोला और इंजन को चेक किया.
जब उसे इंजन में कोई गड़बड़ नजर नहीं आयी तो उसने कार के नीचे झाँक कर देखा. नीचे देखते ही युवक को बिल्ली के बच्चे की आवाज सुनाई दी. हालांकि चालक को अभी भी कुछ नहीं दिखा. जिसके बाद उसने पूरी कार को अच्छे से छाना, और पाया कि बिल्ली का एक छोटा सा बच्चा कर के सस्पेंशन में फंसा हुआ है. पहले तो इस बेजुबान जानवर को ऐसे ही निकालने की कोशिश की गयी लेकिन जब बात नहीं बानी तो पूरा सस्पेंशन ही बाहर निकाल दिया और बिली के बच्चे को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये अजीब कीड़ा
इस बस ड्राइवर ने की ऐसी हरकत जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे
इस लड़की की बिमारी जान डॉक्टर्स भी घबरा गए, जाने पूरा मामला