महिंद्रा थार को टक्कर देने आई मारूति की ये कार, जानिए क्या है इसमें खास
महिंद्रा थार को टक्कर देने आई मारूति की ये कार, जानिए क्या है इसमें खास
Share:

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी, एक लंबे इंतजार के उपरांत देश में अपनी Jimny SUV ले आई है. कंपनी इस कार का निर्माण अपने गुजरात स्थित प्लांट में करने वाली है, और इसे यहीं से पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट किया जाने वाला है. इंडिया में यह कार 5 डोर वर्जन में आई है. कंपनी इस कार की बुकिंग शुरू कर चुकी है और जिसकी बिक्री भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इंडियन मार्केट बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला महिंद्रा की थार से होने वाला है. जो देश में अपनी पहचान और पकड़ पहले ही मजबूत कर चुकी है. आज हम आपको इन दोनों कारों की तुलना करके बताने वाले हैं कि कौन सी गाड़ी किस मामले में ज्यादा बेहतर है.  

डाइमेंशन कंपेरिजन: मारुति जिम्नी कुछ केस में महिंद्रा थार से थोड़ी कम है. मारूति जिम्नी की लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1720mm है. वहीं जिसका व्हीलबेस 2590mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है. जबकि महिंद्रा थार के बारें में बात की जाए तो इसकी लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1820mm, ऊंचाई 1850mm है. वहीं इसका व्हीलबेस 2450mm और ग्राउंड क्लियरेंस 226mm है. महिंद्रा थार 3 डोर चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में 5 डोर जिम्नी से आगे है. लेकिन जिम्नी का व्हीलबेस थार से ज्यादा है. वाटर वेडिंग कपैसिटी के मामले में महिंद्रा थार 625 mm के साथ जिम्नी के 300 mm के मुकाबले बहुत अधिक है.  

इंजन कंपेरिजन: इंजन के लिहाज से महिंद्रा थार, मारूति की जिम्नी से बहुत आ चुके है. थार में 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ 4X4 और 4X2 ड्राइवट्रेन का विकल्प मिलता है. जबकि मारूति जिम्नी में 1.5L डीजल पेट्रोल इंजन के साथ केवल 4X4 ड्राइव ट्रेन भी दिया जाता है. 

यहां पिछड़ेगी थार: महिंद्रा थार बहुत मजबूत और मस्कुलर लुक के साथ एक शानदार रोड प्रेजेंस भी प्रदान की जा रही है. जबकि मारुति जिम्नी एक डिसेंट और क्यूट लुक ऑफ रोड कार है. महिंद्रा थार 9.99 लाख रुपये का शुरुआती मूल्य पर बाजार में मौजूद है. हालांकि मारुति जिम्नी के मूल्यों का एलान अब तक नहीं किया गया है. लेकिन इसकी कीमत के थार की कीमत को तगड़ी टक्कर देने की उम्मीद है. इस कार का माइलेज भी थार से अधिक होने वाला है.

ADAS के साथ अन्य कई खूबियों से भरी हुई है ये कार

टाटा मोटर्स ने पेश की अपनी अब तक की सबसे बेस्ट कार, जानिए क्या है इसकी खासियत

महिंद्रा ने बढ़ाए स्कॉर्पियो एन के सभी वेरिएंट्स के दाम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -