वॉटर पार्क जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन चीज़ों को ना भूलें
वॉटर पार्क जाने का प्लान कर रहे हैं तो इन चीज़ों को ना भूलें
Share:

गर्मी का मौसम आ गया है और ऐसे में हर कोई कहीं न कहीं जाने की प्लांनिग करता रहता है. खसका वाटर पार्क तो हर किसी के लिए खास होता है. यहां सभी लोग अच्छे से एन्जॉय कर पाते हैं. ये निश्चित रूप से आपको कूल इफेक्ट देंगे. मौसम के लिहाज से आप वॉटर पार्क में फुल इंजॉय कर सकेंगे. लेकिन इसी के साथ आपको कई बातों का ध्यान भी रखना होता है ताकि आपका मज़ा ख़राब ना हो. 

यह सच है कि लोगों के पास पहले ऑप्शन कम हुआ करते थे, लेकिन आज शहर में ऐसे डेस्टिनेशन की भरमार है. वॉटर पार्क एक सुरक्षित जगह है और परिवार के साथ यहां पर क्वालिटी टाइम बिताया जा सकता है. वॉटर पार्क को खुशियों का पार्क कहा जाता है. 

हालांकि जब आप वॉटर पार्क जाएं तो अपने साथ नीचे बताई जा रही चीजें ले जाना न भूलें

1- अपने साथ एक एक्स्ट्रा बैग भी ले जाएं जिसमे आप अपने और बच्चों के गीले कपड़े रख सकें. इससे न तो आपके बाकी कपड़े खराब होंगे और न ही गीले कपड़ों के संभालने का झंझट होगा. 

2- वॉटर पार्क में मस्ती करने के बाद शावर लेना भी जरूरी है. इसके लिए साथ में एक बाथिंग सूट ले जाएं ताकि आप शावर के बाद उसे पहन सकें. तौलिया भी साथ में रख लें. 

3- गर्मी का प्रकोप चरम पर है. ऐसे में तपते सूरज से बचने के लिए अपने साथ अच्छा सा सनस्क्रीन ले जाएं जो खतरनाक यूवी किरणों से आपको बचा सके. 30-50 एसपीएफ वाला सनस्क्रीन स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. धूप में निकलने से करीब आधे घंटे पहले सनस्क्रीन को अच्छी तरह से पूरी बॉडी पर लगा लें. स्विमिंग करने के बाद सनस्क्रीन एक बार और अच्छी तरह से लगा लें. 

4- वॉटर पार्क जाने के लिए पैकिंग करें तो यह सोचकर न करें कि वहां आपको ज्यादा कपड़ों की क्या जरूरत है. आपको नहीं पता कि वहां कैसी स्थिति हो या कपड़े खराब हो जाएं. बैग में एक्स्ट्रा कपड़े, शैंपू, तौलिया, साबुन और चप्पल जरूर रखें. 

इम्युनिटी पावर को बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके

जले हाथों को आलू की मदद से दें राहत

घुटनों के दर्द को इन Exercise से करें दूर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -