style="text-align: justify;">मिनिसोटा : आपकी सोच में चोर हमेशा सोना, चांदी, रुपये, हीरे, गाडि़यां, गैजेट या ऐसी ही किसी कीमती चीजो को चुराता होगा। मगर, मिनिसोटा के लिरॉय में एक किसान के फार्महाउस से चोर भैंसे के शुक्राणु चुरा कर ले गए। आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन दूध के जग के बराबर के खास किस्म में कनस्तर (डब्बा) में रखे शुक्राणुओं की कीमत करीब 42 लाख रुपए है। डेनियल वेनेस के फार्महाउस से पिछले हफ्ते चोर जो डब्बा उठाकर ले गए, उसमें 300 डॉलर से 1500 डॉलर कीमत के भैंसे के शुक्राणु रखे हुए थे।
बताया जा रहा है कि शुक्राणुओं को लंबे समय के लिए सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए उस कनस्तर की कीमत भी करीब 500 डॉलर यानी करीब 30 हजार रुपए थी। हालांकि, डेनियल को सही तौर पर यह जानकारी नहीं है कि उनका यह कनस्तर किस दिन चोरी हुआ। मगर, उनका कहना है कि वह ईस्टर संडे को अपने फार्म हाउस से बाहर थे। शायद उसी दिन यह चोरी हुई है। मोवेर काउंटी शैरिफ ऑफिस के चीफ डिप्टी मार्क मे के अनुसार, लोग अपने जानवरों को फार्म हाउस लाने- ले जाने के बजाय शुक्राणु खरीदने को प्राथमिकता देते हैं। वह बताते हैं कि यह बड़ा व्यवसाय बन गया है।