इन तरीको से करे सिल्क की साड़ियों की देखभाल
इन तरीको से करे सिल्क की साड़ियों की देखभाल
Share:

अगर घर में कोई बड़ा दिन हो तो हर भारतीय महिला की पहली पसंद सिल्क की साड़ी ही होती है. हो भी क्यों न, यह देखने में एक खास लुक जो देती है. और साउथ इंडियन महिलाओं की तो यह फेवरेट है, क्योंकि इसके बिना इनका कोई तीज-त्योहार पूरा नहीं होता.

साड़ी देखने में जितनी खूबसूरत लगती है, उतनी ही इसकी देखभाल मुश्किल. इसको रोज-रोज धोना मुश्किल है, इसलिए अगर इस पर दाग लग जाए तो उसे कैसे निकाला जाएगा इसके बारे में हम आपको बताएगें.

चलिए जानते हैं कि सिल्क की साडियों की देखभाल कैसे की जाए.

1. हमेशा साड़ी को मलमल के कपड़े में या फिर सूती कपड़े में लपेट कर रखें.

2. जिस दिन धूप निकली हो उस दिन अपनी साड़ी को थोड़ी देर के लिए धूप दिखा दें, इससे साड़ी में बदबू नहीं आएगी.

3. जितना भी हो सके अपनी साड़ी को धोने से बचें. कई बार ड्रायक्लीनर भी सिल्क साडि़यों की सही से देखरेख नहीं कर पाते. 

4. कभी भी सिल्क साडि़यों को लोहे या फिर लकड़ी के हैंगरों पर न टांग कर रखें, इससे उनमें रिएक्शन होने की संभावना हो सकती है. 
5. अगर साड़ी को धुलने की जरुरत महसूस हो रही है, तो उसे हल्के साबुन के घोल से साफ करके ठंडे पानी से धो लें. 

6. कभी भी अपनी गीली साड़ी को धूप में न सुखाएं. इससे वह अपने रंग को खो देती हैं, खासतौर पर नीली, महरून और हरी साडि़यां. 

7. कभी भी नेप्थलीन बॉल को डायरेक्ट अल्मारी में साडि़यों के बीच में नहीं रखना चाहिये क्योंकि यह उड़ते समय कपड़े के फैबरिक को खराब कर सकता है. इसको हमेशा किसी कपड़े की बनी पोटली में रखना चाहिये. 

कागज से बने आभूषणों की खूबियों के बारे में

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -