जाने इस साल की लॉन्च होने वाली 5 बेहतरीन मोटरबाइक्स
जाने इस साल की लॉन्च होने वाली 5 बेहतरीन मोटरबाइक्स
Share:

सभी मोटरबाइक कंपनी अपने अपने नये प्रोडक्ट बाजार में लाने की तैयारी कर रही हैं। इस बार कंपनियों ने स्कूटर के 125 सीसी सेग्मेंट पर दाव खेला है। इस बार की सभीं गाडीयां बीएस 4  इंजन आधारित होगीं। कीमत  की बात करें तो कीमत में काफी अंतर देखने को मिल सकता हैं।

होंडा अफ्रीका ट्विन
होंडा इस साल अपनी बेहतरीन एडवेंचर टूर बाइक लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसे जुलाई 2017 तक लांच कर सकती हैँ। इसकी अनुमानित कीमत 13.8 लाख रुपये रखी जा सकती हैंँ। 

खासियत-
· इस बाइक में होंडा ने 998सीसी का इंजन लगा है।
· इसके साथ ही कंपनी ने इस दोपहिया में दो प्रकार के गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।
· कंपनी ने इसमें 6 स्पीड वाला मैन्यूअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड वाला डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया है।
· इसके साथ ही बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। 

टीवीएस अपाचे आरटीआर 300
टीवीएस ने अपनी इस बाइक को 2016 ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट बाइक के तौर पर प्रदर्शित किया था। इसे 2017 के मध्य तक लांच किया जा सकता हैँ। इसकी अनुमानित कीमत 2.2 लाख रुपये हो सकती हैँ।

खासियत-
· अपाचे की आरटीआर-300 में 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन लगा है।
· यह इंजन दोपहिया को 33.6 हॉर्सपावर की शक्ति प्रदान करता है।
· इससे पहले बीएमडब्लू की टू व्हीलर जी-310 आर में भी इस इंजन का इस्तेमाल हुआ है।
· इसके साथ ही बाइक में मोनोशॉक सस्‍पेंशन भी लगा है।  

यामाहा YZF आर-15​
कंपनी अपनी नई आर-15 को इस साल लॉन्च करने की तैयारी में है। अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती हैँ।

खासियत-
· कंपनी ने इसमें 155सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन दिया है।
· ये इंजन बाइक को 19.3 हॉर्सपावर की ताकत प्रदान करता है। इसके साथ ही इंजन 8,500 आरपीएम पर 14.9 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।
· कंपनी ने बाइक को फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है।
· यामाहा ने अपनी इस दोपहिया में आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक दिए हैं।अनुमानित लॉन्चिंग डेट : 2017 के मध्य तक

यामाहा एनमैक्स
कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे  2017 के मध्य तक लांच किया जा सकता हैं। इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आस पास हो सकती हैं।

खासियत-
·यामाहा के इस स्कूटर में 155सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन दिया गया है।
·इसके साथ ही कंपनी ने इस दोपहिया में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया है। 

हीरो 125सीसी स्कूटर
इस स्कूटर का सीधा मुकाबला सुजुकी एक्सेस-125 और होंडा एक्टिवा से होगा। कंपनी के 125-सीसी के स्कूटर इंजन पर काम करने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। इसके अलावा हमारे पास हीरो के स्कूटर की कोई जानकारी नहीं है। कंपनी इस स्कूटर को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत  60,000  रुपये के करीब हो सकती हैं।

नई मारूति DZire 16 मई को होगी लांच

त्यौहार के सीजन में लॉन्च होगी फोर्ड SUV इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट कार

ऐसे बढ़ा सकते है अपने बाइक का माइलेज, पढ़े टिप्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -