OTT पर जल्द ही धमाल मचाने आ रही है साउथ की ये दो मूवीज
OTT पर जल्द ही धमाल मचाने आ रही है साउथ की ये दो मूवीज
Share:

मूवी के OTT पर रिलीज़ होने की बात की जाने लगी है. हाल-फ़िलहाल में हिंदी मूवीज में कश्मीर फ़ाइल्स (वजहें अलग हैं) और भूल भुलैया ही थोड़ी-बहुत भीड़ ख़ुद तक खींच कर ला चुके है. बाकी, कोविड-काल के उपरांत सिर्फ़ KGF और RRR ही वो फ़िल्में दिखाई दे रही है जिन्हें खचाखच भरी सीटें नसीब हुई हैं. इसी सब के मध्य हिंदी और मातृभाषा की पूरी भसड़ तेज़ हुई और इसमें मूवी इंडस्ट्री के बड़े नाम अपनी-अपनी बात रखते हुए  दिखाई दिए. मालूम पड़ा कि एक दक्षिण इंडिया के ग़ैर-हिंदी स्टार ने बोला है दिया कि हिंदी मूवी इंडस्ट्री उन्हें अफ़ोर्ड ही नहीं कर सकती है. यहां हम इस बहस में नहीं जायेंगे और न ही किसी प्रकार का ज्ञान देने वाले है. फ़िलहाल, आप ये जान सकते हैं कि अगर निरंतर ढीले होते जा रहे हिंदी कॉन्टेंट से उकता चुके हैं (गुल्लक 3 और पंचायत आप निपटा चुके हैं) और दक्षिण भारतीय मूवी देखना पसंद है तो हम आपके लिए लेकर आए है कुछ खास मूवी...

1. जल्लिकट्टू (2019): जल्लिकट्टू मूवी टोरंटो फ़िल्म फ़ेस्टिवल में प्रीमियर शुरू हो गई है. जिसकी स्टोरी कहानी बहुत छोटी है - एक कसाई के यहां से एक भैंस भाग चुकी थी और पूरा गांव उस भैंस को ढूंढने निकल पड़ा है. लेकिन इस ढूंढने के क्रम में जो भी घटता है, वो कल्पना से परे है और झकझोर कर रखने वाले है. एक जानवर को ढूंढने निकले लोगों को मालूम पड़ता है कि आस-पास कितने ही जानवर भेस बदलकर घूम रहे थे. ये मूवी एक लम्बे और भारी हैंग-ओवर की तरह आपके सर पर लदी रहती है. मूवी के डायरेक्टर लिजो होज़े पेल्लिसरी अपनी अलग तरह की फ़िल्म-मेकिंग के लिये भी पहचानी जाती है. इनकी मूवी अंगामली डायरीज़ में एक साथ 80 से अधिक नये कलाकारों ने काम किया था. जल्लिकट्टू फ़िल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

 

2. नयट्टू (2021): जोजू जॉर्ज की फ़िल्मों को ऐसी लिस्ट से दूर रखना बहुत कठिन परेशानी है. मूवी नयट्टू एक पोलिटिकल थ्रिलर है जहां पुलिस कुछ पुलिसवालों का पीछा कर रही है. एक लोकल पोलिटिकल गुंडे के साथी की मोटरसाइकिल पुलिसवालों की जीप से जाकर भीड़ जाती है और होते-करते उस लड़के की जान चली जाती है. एक्सीडेंट की ये कहानी अचानक ही राजनीतिक मोड़ ले लेती है और विवाह में शराब पीकर आ रहे उन पुलिसवालों की जान पर बन जाती है. मर्डर का  इल्जाम  लगने के डर से तीनों पुलिसवाले भाग निकलते हैं और सूबे के मुख्यमंत्री उन्हें ढूंढ निकालने का फ़रमान जारी कर देते हैं. इलेक्शन सर पर हैं, ऐसे में कोई भी कैसा भी रिस्क नहीं लेना चाहता. पूरी कहानी इसी भागमभाग और जान बचाने का प्रयास  का शानदार संकलन है. इस मूवी को बेस्ट इंटरनेशनल मूवीज की केटेगरी में इंडिया की तरफ़ से शॉर्टलिस्ट किया गया था.

 

जल्द ही OTT पर रिलीज की जाएगी सॉउथ की मूवी

धनुष संग दिए बेड सीन्स पर मालविका से पूछा गया अजीब सवाल तो एक्ट्रेस ने कह डाली ये बात

Salaar के सेट से सामने आया प्रभास का लुक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -