इंदौर के इन दो स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मच गई अफरा तफरी

इंदौर के इन दो स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मच गई अफरा तफरी
Share:

इंदौर: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकीके पश्चात इंदौर में खलबली का माहौल पैदा हो गया। इंदौर स्थित NDPS और IPS स्कूल को धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। यह मेल तमिलनाडु से आया था, जिसमें दोनों ही स्कूलों को बम से उड़ाने देने की धमकी दी थी। इसके पश्चात स्कूल को खाली करवाने का काम शुरू कर दिया गया है। बम स्क्वायड की टीम घटना स्थल पर पहुंची। साथ ही दोनों स्कूलों में तलाशी चल रही है।

प्रिंसिपल को प्राप्त हुआ तमिलनाडु से मेल: खबरों का कहना है कि  प्राचार्य के मेल पर तमिलनाडु से Email आया है। इसके पश्चात स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी है। छात्रों को बिना पैनिक हुए स्कूल से बाहर निकाला जा चुका है। इसके पश्चात घटनास्थल पर पहुंची बम स्क्वायड की टीम चप्पे-चप्पे को बारीकी से छान रही है। स्कूलों के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावकों की भीड़ भी देखने के लिए मिली। ऐसे में एहतियात के रूप में पुलिस की तैनाती भी दी है।

NDPS के बच्चों को वापस भेजा गया: खबरों का कहना है कि NDPS में दूसरी शिफ्ट में आए बच्चों को स्कूल से मैदान में आने के पश्चात क्लास में नहीं जाने दिया। वापस बस में बैठाकर सभी को घर के लिए रवाना कर दिया। साथ ही उनके अभिभाविकों को भी इस बात की जानकारी दी। वहीं पुलिस की टीम वहां कार्रवाई कर रही है। हालांकि अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। फिर भी एहतियात बरता जा रहा है। ऐसे में अटकलें हैं कि यह भी शरारत ही होगी।

स्कूल प्रशासन ने जारी कर दिया बड़ा बयान: इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्कूल प्रशासन ने एक आधिकारिक संदेश जारी कर दिया, इसमें लिखा हुआ है-

प्रिय माता-पिता,
हमें इमारत को लेकर ईमेल से धमकी मिली है। इसलिए अत्यधिक एहतियात के तौर पर हमने सभी छात्रों को इमारत से बाहर निकाल लिया है और अब नर्सरी से 8वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल परिवहन के माध्यम से घर वापस भेज रहे हैं। स्कूल परिवहन का उपयोग नहीं करने वाले अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को स्वयं ही इकट्ठा करें और हम आपको परिसर से बाहर निकलने तक छात्रों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन देते हैं।
कक्षा 9-12 की व्यवस्था के बारे में शीघ्र ही सूचित किया जाएगा।

बम स्क्वाड का जारी है सर्च ऑपरेशन: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। पूरे स्कूल कैंपस को घेरकर कार्रवाई शुरू कर की। बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) की टीम आधुनिक उपकरणों की सहायता से हर कोने की तलाशी लेने में लगे हुए है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को पूरी तरह टाला जा सके । पुलिस इस धमकी भरे मेल की सच्चाई जानने के लिए गहन जांच करने में लगी हुई है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास किया।

पहले भी मिल दी गई है ऐसी धमकियां: खबरों का कहना है कि इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित स्कूलों और संस्थानों को इसी तरह की धमकियां भी दी गई हैं। दिल्ली अंतर्राष्टीय स्कूल, आईआईटी कैंपस स्थित केंद्रीय विद्यालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दे डाली, हालांकि जांच के बाद ये सिर्फ अफवाह साबित हुई थीं।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -