इन तरीको से बनाये अपनी पलकों को घना घना
इन तरीको से बनाये अपनी पलकों को घना घना
Share:

आंखें हमारे चेहरे का आइना होती है.आजकल तो मेकअप करते समय भी आंखों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. आंखू की खूबसूरती घनी पलकों पर से ओर भी ज्यादा ऊभर कर आती हैं. कुछ लोग तो अपनी आंखों को आकर्षित बनाने के लिए बाजार से बनी नकली पलकों का भी इस्तेमाल करते हैं. आप भी सुंदर और घनी भौंहें पाना चाहते हैं तो घरेलू उपचार आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

1-पलकोें पर रोजाना आरंडी का तेल लगाएं. इससे धीरे-धीरे पलकें घनी होनी शुरू हो जाएगी. 

2-पलके हल्की हैं तो आप इन पर वैसलीन लगाएं. इससे पलकों की नमी बनी रहेगी. इसके बाद मस्कारा लगाएं.

3-नारियल का तेल बालों को झड़ने से रोकता है. हर रोज पलकों पर नारियल का तेल लगाएं. इससे बाल मजबूत बनेगें.

4-जैतून का तेल भौहों पर लगाने का फायदे मिलेगा. 

5-पलके अगर हल्की हैं तो ध्यान रखें कि इनको न रगड़ें. आखों को रगड़ने से भी पलकों के बाल झड़ने लगते हैं.

6-आंखों का मेकअप करने पहले मॉश्चराइजर लगा कर बाद में मस्कार लगाएं. 

ये चीजे पंहुचा सकती है आपकी स्किन को नुक्सान

बढ़ाये अपने चेहरे की खूबसूरती मेटेलिक आई लाइनर से

जानिए खुद से कैसे करे अपना ब्राइडल मेकअप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -