Video : ये ट्रेंडिंग सनग्लासेस आपके लुक को बनाएँगे और ज्यादा स्टाइलिश
Share:

अगर ऐसी कोई असेसरीज होती है जो आपके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बना देती है तो वो है सनग्लासेस. हमेशा आपको अपने ऑउटफिट के साथ ही सनग्लासेस मैच करके पहनना चाहिए. वैसे इन दिनों तो मार्केट में सनग्लासेस की बहुत सी अलग-अलग वैरायटी आ गई है जो ट्रेंड में चल रही है आइये जानते है इन डिजाइंस के बारे में-

न्यूड क्रिस्टल राउंड सनग्लासेज

सब पहले हम बात करते है न्यूड क्रिस्टल राउंड सनग्लासेज की. ये सनग्लासेस कोई रेग्युलर डार्क या टिन्टेड ग्लास नहीं बल्कि बहुत ज्यादा सेक्सी लुक वाला सनग्लास है. इस तरह के सनग्लास को आप किसी भी पार्टी में पहन सकते है ये आपके लिए परफेक्ट चॉइस है.

ब्रिजलेस पायलट सनग्लासेज

ब्रिजलेस पायलट सनग्लासेज का फ्रेम ब्रिजलेस होता है और ये उन लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट है जिन्हे मॉर्डन लुक पसंद है. इस तरह की डिजाइन के सनग्लासेस पहनकर आप अपने फैशन स्टेटमेंट का लेवल भी ऊपर बड़ा सकते है.

जिऑमेट्रिक सनग्लासेज जिऑमेट्रिक

सनग्लासेज की फ्रेम की डिजाइन फेंसी होती है. अगर आप भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के जरिये दुसरो को मात देना चाहते है यह पेयर आपके लिए परफेक्ट है.

मेटल राउंड सनग्लासेज

लड़कियों  को इन दिनों चौकोर फ्रेम की जगह राउंड फ्रेम वाले ग्लासेस ज्यादा पसंद आ रहे है. मेटल राउंड सनग्लासेज क्लासिक लुक देते है.

मॉडर्न कैट आई सनग्लासेज

इस सीजन में तो मॉडर्न कैट आई सनग्लासेज की डिजाइंस सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. और अगर बात करे कैट आई ग्लासेज की ही तो ये सनग्लासेस में सबसे एडवांस वर्जन है जिसे पहनते ही लोग आपको नोटिस करेंगे.

क्लासिक एविएटर सनग्लासेज

आप अगर अपने नार्मल लुक से बोर हो चुके है और आप भी अपने लुक के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करने की सोच रहे है तो ये क्लासिक एविएटर सनग्लासेज आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे. ये सनग्लासेस आपको धुप से तो बचाएंगे ही इसके साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी देंगे.

Video: अपनी डिफरेंट ड्रेसेस के साथ बनाए ये डिफरेंट हेयर स्टाइल

साडी के साथ बहुत अच्छे लगते हैं ये नेल आर्ट्स

लड़को के लुक को खास बनाती है ये जीन्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -