इस तरह पीएफ अमाउंट को सीधे बैंक में करें ट्रांसफर
इस तरह पीएफ अमाउंट को सीधे बैंक में करें ट्रांसफर
Share:

अपने कर्मचारियों को बहुत से संस्थान प्रोविडेंट फंड (पीएफ) ऑफर करते हैं और यह भारत सरकार द्वारा एक रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है. इसके लिए टोटल अमाउंट पर निश्चित ब्याज मिलता है. दरअसल, भविष्य निधि या पीएफ को कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 में कवर किया जाता है. ऐसे में पीएफ के लिए वेतन का कुछ हिस्सा भी कटता है और बाकी उतना ही हिस्सा कंपनी की ओर से जमा किया जाता है. कर्मचारियों को उनका एक पीएफ नंबर मिलता है, जो दूसरी कंपनी में जाने पर बदल जाता है. वहीं, पीएफ नंबर की तरह सभी कर्मचारियों को दूसरा यूएएन नंबर भी मिलता है. 

भारतीय बाजार में Hyundai Elantra जल्द होगी प्रदर्शित, ये है स्पेसिफिकेशन

अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस यूएएन नंबर की मदद से कर्मचारी चेक कर सकते है, पासबुक या यूएएन कार्ड डाउनलोड करने जैसे काम कर सकते हैं. यह 12 अंकों को यूएएन नंबर कंपनियां बदलने पर भी एक ही रहता है और बदलता नहीं है. बता दें, आप इस नंबर की मदद से अपने पीएफ अमाउंट को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको 'यूनिफाइड मेंबर पोर्टल' पर जाना होगा. इसके लिए फॉर्म 19, फॉर्म 10सी और फॉर्म 31 जैसे कई फॉर्म्स की जगह अब केवल एक सिंगल पेज क्लेम इसके लिए काफी है. अगर आप अपना पीएफ अमाउंट बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें,

आपके पास ऐक्टिव यूएएन नंबर और ईपीएफओ वेबसाइट पर अकाउंट होना चाहिए.
तय कर लें कि आपने वेबसाइट्स पर सभी डीटेल्स वेरिफाइ कर लिए हैं.
बैंक डीटेल्स, पैन और आधार से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर एनरोल होनी चाहिए.

HONOR पर यूजर का बड़ा भरोसा, जानिए ख़ास फीचर

स्टेप 1: सबसे पहले यूनिफाइड मेंबर पोर्टल की वेबसाइट ( https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाएं.

स्टेप 2: यहां यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें. अगर आपके पास यूएएन नंबर नहीं है तो इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में जाकर 'Activate UAN' पर क्लिक करें. यहां आपको पैन नंबर, अपना नाम और बाकी डीटेल्स सबमिट करने होंगे और 24 घंटे में आपका यूएएन नंबर ऐक्टिवेट हो जाएगा.

स्टेप 3: एक बार लॉगिन होने के बाद पेज पर यूजर की इन्फॉर्मेशन दिखेगी.

स्टेप 4: यहां टॉप मेन्यू बार में 'ऑनलाइन सर्विसेज' ऑप्शन पर क्लिक करें तो फिर क्लेम (फॉर्म 31, 19 & 10सी) सेलेक्ट करें.

स्टेप 5: अब बैंक अकाउंट की आखिरी की चार डिजिट डालने के बाद 'वेरिफाइ' बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 6: यहां आपको स्क्रॉल डाउन कर 'प्रोसीड फॉर ऑनलाइन क्लेम' में जाकर क्लिक करना है.

स्टेप 7: अगले फॉर्म पर स्क्रॉल डाउन करें और लिस्ट से 'ओनली पीएफ विदड्रॉल फॉर्म' सेलेक्ट करें.

स्टेप 8: अब आधार ओटीपी की मदद से वेरिफिकेशन कर रिक्वेस्ट रजिस्टर करें.

स्टेप 9: यूजर्स अपने क्लेम का स्टेटस 'ऑनलाइन सर्विसेज' सेक्शन में 'चेक क्लेम स्टेटस' पर क्लिक करके दिख सकते हैं.

Nokia का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन हुआ 7000 रु सस्ता

बिना नंबर सेव किए इस प्रकार ऐड करें ग्रुप में मेंबर

इस दिन Galaxy Note 10 हो सकता है लॉन्च, जानिए अन्य खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -