इस महीने लॉन्च होने जा रहे है येह स्मार्ट फ़ोन्स
इस महीने लॉन्च होने जा रहे है येह स्मार्ट फ़ोन्स
Share:

अंडर 50000 फ़ोन्स 

मोटो एज 30 अल्ट्रा 

इंडिया में मोटो की तरफ से मोटो एज 30 अल्ट्रा फ़ोन आने वाला है। डिस्प्ले की बात करे तो 6.67 fhd + अमोलेड 144 hz  का डिस्प्ले देखने को मिलेगा । 

वही प्रोसेसर की बात करे तो SD 8+ gen 1 कैमरा आपको 108mp/ 200 mp का देखने को मिल जायेगा पेहली बार इंडिया मेमे 200 mp का कैमरा देखने को मिलेगा येह आपको कुछ अगस्त तक के महीने में ऑनलाइन या ऑफलाइन देखने को मिल सकता है।
         
ज़ेनफोन 9 

ज़ेनफोन की तरफ से ज़ेनफोन 9 लांच होने जा रहा है | जिसका डिस्प्ले आपको 5.9 और 120hz अमोलेड  स्क्रीन देखने को मिल सकती है। वही प्रोसेसर आपको SD 8+ gen 1 का देखने को मिल सकता है।  ज़ेनफोन 9 में आपको गीमबल कैमरा देखने को मिल सकता है 28th जुलाई को आप ज़ेनफोन 9  को अपने घर ले जा सकते है। 
        
शाओमी 12 t सीरीज 

शाओमी भी अपनी सीरीज में एक और फ़ोन लांच करा है, जो है शाओमे 12t यहाँ पर आपको डिस्प्ले 6.67 2k + अमोलेड 120 hz का देखने को मिलेगा वही बैटरी की बात करे तो 4500mah + 120 w  की गति से आपका फ़ोन फुल चार्ज हो जायेगा।  कैमरा आपको बताऊ तो leica कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा इसी महीने में अगस्त को लॉन्च हो जायेगा।  
  
तो चलिए अब बात करते है अंडर 40000 के फ़ोन की यह पर एक ही फ़ोन लॉन्चेड हो रहा है जो है      

रियलमी gt neo 3t

इस फ़ोन में आपको डिस्प्ले 6.6 fhd + अमोलेड 120 hz का देखने को मिल जायेगा।  वही प्रोसेसर की बात करे तो स्नैपड्रगन 870 का है। 

लॉन्चिंग डेट मिड अगस्त की है। 

अब दोस्तों बात करते है अंडर 30000 स्मार्ट फ़ोन्स की... 

शाओमी 12 लाइट

तो यहाँ पर भी शाओमी 30000 के अंदर में शाओमी 12 लाइट लॉन्चेड करने जा रहा है।  इसमें अमोलेड 6.55 120hz का देखने को मिलेगा वही प्रोसेसर की बात करे तो sd 778g | 4300 mah का है। यह भी आपको मिड अगस्त में देखने को मिल सकता है। 

वीवो की तरफ से 1 महीने तक कोई फ़ोन लॉन्च नहीं हुए थे पर अब वीवो भी लेकर आरहा है वीवो वी25 सीरीज इसमें वो सेल्फी और डिज़ाइन पर ज़ायदा ध्यान दे रहा है। 

घंटी बजते ही बम की तरह ब्लास्ट हुआ Xiaomi का ये फोन

इंतज़ार खत्म! आ ही गया रंग बदलने वाला स्मार्टफोन

आखिर क्यों Twitter और एलन मस्क की लड़ाई में आया भारत का नाम, वजह कर देगी हैरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -