जीव विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में
जीव विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. किससे होकर ध्वनि का संचरण नही हो सकता ?उत्तर – तेल से
2. लार की प्रकृति होती है ।उत्तर – अम्लीय
3. किस वैज्ञानिक ने नियंत्रित नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया की अवधारणा सर्वप्रथम प्रस्तुत की ?उत्तर – एनरिको फर्मी
4. ‘गैल्वेनोमीटर’ का उपयोग किसमें किया जाता है ?उत्तर – विद्युत धारा ज्ञात करने में
5. जल का क्वथनांक अधिक होता है , क्योंकि ?उत्तर – इसके अनु हाइड्रोजन आबंध से बंधे होते हैं ।
6. जल की अस्थाई कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण होती है ?उत्तर – Ca और Mg के बाइकार्बोनेट
7. उत्प्रेरक एक पदार्थ है, जोउत्तर – अभिक्रिया की दर बदल देता है ।
8. किसी लेंस की झमता व्यक्त की जाती है ।उत्तर – डाईआप्टर में
9. किससे परमाणु का निर्माण होता है ।उत्तर – इलेक्ट्रान, प्रोटान एवं न्युट्रान से
10. कौन सी गैस हवा में सबसे अधिक अनुपात में उपस्थित है ।उत्तर – नाइट्रोजन

कंप्यूटर से सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

जीव विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते हैं प्रतियोगी परीक्षा में

जानिए, क्या कहता हैं 20 जनवरी का इतिहास

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -