IAS बनना नहीं है आसान, पूछे जाते है ऐसे सवाल जो घुमा देंगे आपका दिमाग...
IAS बनना नहीं है आसान, पूछे जाते है ऐसे सवाल जो घुमा देंगे आपका दिमाग...
Share:

अभी हाल ही में UPSC के रिजल्ट सामने आए है जोकि कैंडिडेट्स के लिए कई खुशिया लेकर आए है. गौरतलब है कि UPSC की एग्जाम को क्लियर करना बहुत कठिन काम है. बताया जाता है कि रिटेन एग्जाम के साथ ही UPSC का इंटरव्यू भी बहुत घुमाने वाला होता है. इसमें कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी के साथ ही नॉलेज भी चेक किया जाता है. लेकिन इनके सवाल इतने कठिन होते है जो अच्छे अच्छा का दिमाग चकराने के लिए काफी होते है. आज हम आपको विभिन्न इंटरव्यू में पूछे गए कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बता रहे है जोकि आपका दिमाग भी घुमा देंगे.

देखते है क्या है ये सवाल-

सवाल - अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊ, तो आप क्या करेंगे..? 

जवाब - मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा नहीं हो सकता.

सवाल - आप जैसे ही सुबह उठे, आपको यह पता चले कि आप प्रेग्नेंट है...तो आप सबसे पहले क्या करेंगी.?

जवाब - मैं बहुत खुश हो जाउंगी, और जाकर सबसे पहले अपने पति को बताउंगी.

सवाल - एक बिल्ली के तीन बच्चे है, जनवरी-फरवरी-मार्च...बिल्ली का नाम क्या है.

जवाब - दरअसल सवाल में ही जवाब है, बिल्ली का नाम क्या है..

सवाल - एक आदमी नींद के बिना 8 दिन तक कैसे रह सकता है?

जवाब - आदमी रात को सोता है, इसलिए दिन में उसे नींद की कोई जरुरत नहीं है.

सवाल - एक दिवार को बनाने में 8 लोगो को 10 घंटे लगे है, तो 4 लोगो को कितने दिन लगेंगे.?

जवाब - दिवार तो पहले ही 8 लोग बना चुके है, अब इसे फिर से बनाने की क्या जरुरत है.

सवाल - क्या आप बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम लिए बिना लगातार आने वाले तीन दिनों के नाम ले सकते है.? 

जवाब - कल आज और कल. 

सवाल - मोर एक ऐसा पक्षी है जो अंडे नहीं देता है, तो मोर के बच्चे कैसे होते है ?

जवाब - अंडे तो मोरनी देगी, मोर को इसकी कोई जरुरत नहीं है.

सवाल - अगर 2 एक कम्पनी है और 3 भीड़, तो 4 और 5 क्या होंगे?

जवाब - 4 और 5 हमेशा 9 होगा.

सवाल - जेम्स बांड बिना पैराशूट के एयरप्लेन से कूदने के बाद भी जिन्दा है, कैसे ? 

जवाब - एयरप्लेन रनवे पर था. 

सवाल - आधे सेब की तरह क्या दिखता है?

जवाब - दूसरा आधा सेब.

सवाल - एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे की यह क्रेक न हो.?

जवाब - आप इसे कैसे भी छोड़ सकता है. क्योकि अंडे से ठोस सतह क्रेक नहीं होती है.

सवाल - बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है..? 

जवाब - लिक्विड स्टेट में. 

सवाल - एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गई. उसे तीन कमरे बताए गए. पहले कमरे में आग लगी है, दूसरे कमरे में हथियारों से लैस हत्यारे और तीसरे कमरे में ऐसे शेर है जिन्होंने तीन सालो से कुछ नहीं खाया. उसे किसे चुनना चाहिए.?

जवाब - तीसरे कमरे में क्योकि शेरो ने तीन साल से कुछ नहीं खाया, तो वे अबतक मर चुके होंगे.

है ना बड़े ही इंटरेस्टिंग सवाल. इनके जवाब भी ऐसे ही है जोकि आपका दिमाग हिलाने के लिए काफी है. अब हो भी क्यों ना भैया IAS बनना है तो इतना जोखिम तो उठाना पड़ेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -