विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
विज्ञान के ये प्रश्नोत्तर आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में
Share:

किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.


1. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है? 
(A) प्रमस्तिष्क में (B) अनुमस्तिष्क में (C) कशेरूक रज्जू में (D) तंत्रिका कोशिका में (Ans : C)

2. निम्नलिखित में से किस भारी धातु की विषाक्तता यकृत सिरोसिस पैदा करती है? 
(A) कॉपर (B) लेड (C) मर्करी (D) जिंक (Ans : A)

3. एवियन इन्फ्लूएन्जा (Bird Flu) विषाणु को निम्नलिखित से निरूपित किया जाता है– 
(A) NH51 (B) NH15 (C) NIH5 (D) H5N1 (Ans : D)

4. जापानी एनसेफिलाइटिस का कारक होता है– 
(A) जीवाणु (B) विषाणु (C) परजीवी प्रोटोजोआ (D) फफूंद (Ans : B)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामक है? 
(A) मधुमेह (B) डिप्थीरिय (C) गठिया (D) कैंसर (Ans : B)

'श्रीमद्भगवद्गीता' में छिपा है सफलता का रहस्य

'पुस्तक मेला' आज से, सीएम नीतीश देंगे हरी झंडी

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -