इन शहरों को मिलेगा सबसे पहले Vi का 5g नेटवर्क, जानिए कब होगा लॉन्च
इन शहरों को मिलेगा सबसे पहले Vi का 5g नेटवर्क, जानिए कब होगा लॉन्च
Share:

बीते कई दिनों से बात चल रही है कि इंडिया में बहुत जल्द 5G सेवाओं को भी जारी कर दिया गया है। जहां रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने हिंट दिया है कि कब तक वो 5G को अपने यूजर्स के लिए जारी करने वाले है वहीं वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी अब सक सुनने के लिए नहीं मिली है। हम यहां आपको बताएंगे कि वोडाफोन Idea 5G सेवाओं को कब तक लॉन्च (Vi 5G Launch Date) करेगा, किन शहरों में (Vi 5G Cities) ये सेवा सबसे पहले आएगी और जिसका मूल्य (Vi 5G Price) कितना हो सकता है।।  

Vodafone Idea 5G Launch Date: जहां एयरटेल (Airtel) का यह दावा है कि वो अगस्त, 2022 में ही अपने यूजर्स के लिए 5G सेवाएं शुरू करने वाले है, वहीं जियो (Jio) ने भी यह हिंट किया है कि इस महीने या फिर सितंबर में वो 5G सर्विसेज रोलआउट कर सकते है। Vi (Vodafone Idea) ने तो इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कई एनलिस्ट्स का इस बारें में बोलना है कि वीआई (Vi) भारत में 5G को अक्टूबर, 2022 तक लेकर आ सकता है। 

अब जानते हैं कि जब भी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) 5G को जारी करने वाला है, सबसे पहले इसका लाभ कौन से शहर उठाएंगे। लॉन्च डेट की तरह, इस बारे में भी कंपनी की तरफ से कोई सूचना नहीं आई है लेकिन Vi सबसे पहले 5G सेवाओं को पुणे (Pune), गांधीनगर (Gandhinagar) और बेंगलुरू (Bengaluru) में लेकर आ सकता है क्योंकि यहां 5G ट्रायल्स सफलतापूर्वक कम्पलीट हो चुके है। 

इन शहरों में नहीं आएगा Vodafone Idea 5G:  खबरों का कहना है कि असम (Assam), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), जैमी कश्मीर (Kammu Kashmir), उत्तर पूर्व के प्रदेश (North East) और उड़ीसा (Odisha) के सर्कल्स के लिए VI ने 5G स्पेक्ट्रम अक्वाइअर नहीं किया है इसलिए इन जगहों पर Vi की 5G सेवाएं नहीं मिलने वाली है और यहां के Vi यूजर्स को 5G सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए Jio या एयरटेल पर पोर्ट करना पड़ेगा।  आधिकारिक तौर पर तो जानकारी नहीं आई है लेकिन बोला जा रहा है कि 4G के मुकाबले Vi 5G प्लान्स की कीमत काफी अधिक हो सकती है।  

ग़दर मचाने के लिए Samsung ने पेश किया अपना नया स्मार्टफोन

आज है माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन सत्य नडेला का जन्मदिन

वापस आ जाएंगे WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज, कमाल का है यह नया फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -