प्रपोज डे पर इन रोमांटिक डायलॉग्स के साथ करें अपने साथी से प्यार का इजहार
प्रपोज डे पर इन रोमांटिक डायलॉग्स के साथ करें अपने साथी से प्यार का इजहार
Share:

बीते कल से यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और आज प्रपोज डे है। ऐसे में यह दिन हो और बॉलीवुड का ज़िक्र न हो, ऐसा मुमकिन नहीं है। सभी अपने प्यार का इज़हार करने के लिए बॉलीवुड के डायलॉग्स का सहारा लेते हैं और आज हम कुछ डायलॉग्स लेकर आए हैं जो आप आज अपने प्रेमी या प्रेमिका से कहकर अपने दिल की बात बता सकते हैं। आज हम लाए हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे डायलॉग्स जिनके ज़रिए आप भी प्यार का इज़हार कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

# इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हे पाने की कोशिश की है कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साज़िश की है।- ओम शांति ओम

# ये जिंदगी चल तो रही थी।।। पर तेरे आने से मैने जीना शुरू किया।- आशिकी2

# यूं नजर की बात की और दिल चुरा गए हम तो समझते थे बुत और आप तो धड़कन सुना गए- देवदास

# मैं परफेक्ट नहीं हूं, तुम परफेक्ट नहीं हो और ज़िंदगी कभी परफेक्ट नहीं होगी।।। पर तुम मेरे लिए हमेशा परफेक्ट होगी।- सलाम नमस्ते

# किसी को तुम गुस्सैल लगती हो, किसी को बिगड़ैल लगती हो तुम्हारी अम्मा मज़ाक मज़ाक में कहती हैं कि रात भर घूमती रहती हो तो चुड़ैल लगती हो किसी को तुम्हारी बातें अटपटी लगती हैं किसी को बेहद चटपटी लगती हैं  तुम्हारी कसम हमें तुम्हारी हर एक बात बहुत अच्छी लगती है।- बरेली की बर्फी

# नमाज़ में वो थी।।। पर लगा दुआ हमारी मंजूर हो गई- रांझणा

# प्यार तो बहुत लोग करते है, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नही कर सकता क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो। -कल हो न हो

# तुम आक्सीजन हो और मैं डबल हाइड्रोजन हमारी केमेस्ट्री एकदम पानी की तरह है- हंसी तो फंसी

# हमसे दूर जाओगे कैसे दिल से हमें भुलाओगे कैसे हम वो खुशबू हैं जो सांसों में बसते हैं खुद की सांसो को रोक पाओगे कैसे- फना

आज है प्रपोज डे, अगर लग रहा है दिल की बात कहने में डर तो अपनाए यह उपाय

8 फरवरी को है प्रपोज डे, अपने साथी को इन अलग तरीकों से कहे अपने दिल की बात

Happy Propose Day 2020: इन प्‍यार भरे मैसेज ,कार्ड्स एंड ग्रीटिंग के साथ Propose Day से करें वैलेंटाइंस वीक की शुरुआत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -