माइलेज और एडवेंचर में जबरदस्त है ये बाइक्स
माइलेज और एडवेंचर में जबरदस्त है ये बाइक्स
Share:

पहाड़ी-चट्टानी रास्ते हों या फिर कीचड़- फिसलन भरी जमीन हो या कोई बढ़िया हाइवे ही क्यों न हो, एडवेंचर बाइक्स को चलाने का जो मजा होता है  और आज के समय में एडवेंचर किसको पसंद नहीं होता है, हर कोई ऐसी राइड करना पसंद करता है जो थोड़ी खतरों से भरी हो, आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारें में बताने जा रहे है, जो आपके बजट में एकदम फिट हो जाएगी, तो चलिए जानते है...

Royal Enfield हिमालयन: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की हिमालय (Himalayan) में 411 सीसी का पावरफुल इंजन भी दिया जा रहा है। बाइक में स्विचेबल रीयर एबीएस का फीचर भी दिया जा रहा है। इसमें आगे की तरफ स्पोक वाला 21-इंच का व्हील भी दिए जा रहे है। जिसमे 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल रहा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.15 लाख रुपए तय किया गया है।

Yezdi एडवेंचर: येज़्दी (Yezdi) की एडवेंचर (Adventure) में 334cc का इंजन मिल रहा है। बाइक का वजन 188 किलोग्म है। इसमें 15.5 लीटर का फ्यूल टैंक और झुकने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया जा रहा है। यह तीन कलर में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम मूल्य 2.13 लाख रुपये है।

KTM 250 एडवेंचर: केटीएम (KTM) की 250 एडवेंचर (250 Adventure) में 248.76 सीसी वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा रहा है, जो 29।5bhp की अधिकतम पावर और 24 Nm उच्चतम टॉर्क जनरेट उत्पन्न करने का काम करता है। बता दें कि इसके 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़े इंजन में स्लिप और असिस्ट क्लच का फीचर भी प्रदान किए जा रहे है। यह बाइक एक्स-शोरूम में 2.44 लाख रुपये की है।

अगस्त माह के इस दिन लॉन्च होने वाली है नई बाइक्स

एकदम डिफरेंट कलर में पेश की जाएगी हुंडई की नई कार

i20 के बाद i30 लॉन्च करने जा रही हुंडई, जानिए क्या होगी खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -