इन 7 राज्यों में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट
इन 7 राज्यों में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में फिलहाल ठंड से राहत प्राप्त होने की संभावना नहीं हैं। रविवार को IMD ने सात प्रदेशों में भीषण ठंड पड़ने की संभावना व्यक्त की है। IMD की तरफ से जारी बयान के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में अगले दो दिन शीतलहर के हालात रहेंगे। हालांकि, कुछ प्रदेशों में यह हालात छिटपुट जगहों पर ही देखने को मिलेंगे। 

इसके साथ ही IMD ने कहा कि 18 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी फिर हिमालयी इलाके को प्रभावित कर सकता है। 20 से 22 जनवरी तक उत्तर पश्चिम तथा मध्य भारत में बारिश का अनुमान है। वहीं, एक और पश्चिमी विक्षोभ के 21 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने का अनुमान है। IMD ने कहा, चक्रवाती हवा पश्चिमी यूपी तथा आसपास के इलाकों को प्रभावित कर सकती है।

वही अगले दो दिनों के चलते पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ तथा दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में शीतलहर के साथ प्रातः-शाम घना कोहरा पड़ेगा। वहीं पूर्वी यूपी में अगले तीन दिनों तक ऐसे ही हालात रहने के अनुमान है। वहीं, 19 और 20 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम तथा मेघालय और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा में हल्की या मध्यम वर्षा होने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त जम्मू संभाग एवं हिमाचल प्रदेश में भी 16-17 दिनांक को घना कोहरा रहेगा। गौरतलब है कि रविवार को भी उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में कोहरे के हालात देखे गए है। लखनऊ से लेकर भोपाल में भी प्रातः घना कोहरा छाया रहा। 

कर्नाटक द्वारा 200 स्टार्टअप को प्रदान की जाने वाली सीड फंडिंग: रिपोर्ट

कोरोना बना कई परिवार के लिए काल, डेढ़ लाख मासूम हुए अनाथ

केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान में निकली भर्तियां, ये लोग कर सकते है आवेदन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -