लगता हैं 2017 टीवी के कुछ कलाकारों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ हैं. इस साल कई नए नए शो शुरू हुए लेकिन कम टीआरपी और अन्य वजहों के चलते उन पर ताला लगने जा रहा हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही 5 टीवी शो के बारे में बताएँगे.
1.साथ निभाना साथिया:
यदि आप साथ निभाना साथिया के फेन हैं तो आपके लिए दुखद खबर हैं. यह शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला हैं, इसकी जगह “तू सूरज मैं सांझ पिया जी” टेलीकास्ट होगा.
2.दिल बोले ओबरॉय:
इस शो की जगह जल्द ही इश्कबाज नाम का शो ले लेगा जो कि 1 घंटे प्रसारित होगा.
3.महाराजा रंजित सिंह:
इस शो को शुरू हुए महज 4 महीने हुए हैं लेकिन कम टीआरपी के चलते यह शो बंद कर दिया जाएगा.
4.मेरे अंगने में:
2 साल से लगातार चल रहा यह शो जल्द बंद हो जाएगा और इसकी जगह चक्रव्यूह ले लेगा.
5. दिल से दिल तक:
यह शो भी कम टी आर पी की मार झेल रहा हैं जिसके चलते जल्द ही इस पर ताला लगने वाला हैं.
मौनी रॉय ब्लैक ब्रा में लग रही हैं काफी हॉट, देखिये तस्वीरें
TRP की ताजा रेटिंग में नागिन, कुमकुम सब इस शो के आगे हुए Fail