पन्ना के राममंदिर में चोरों का धावा, लाखों की चोरी
पन्ना के राममंदिर में चोरों का धावा, लाखों की चोरी
Share:

पन्ना : अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वो इंसानों के साथ ही भगवान के घरो को भी निशाना बना रहे है. पन्ना के ऐतिहासिक राम-जानकी मंदिर में अज्ञात चोरों ने बीती रात दरवाजे का ताला तोड़कर लाखों का माल और दान पेटी लेकर रफू चक्कर हो गए. चोरी का पता तब चला जब रविवार सुबह मंदिर में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पन्ना पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और टीआई तुरंत मौके पर पहुंचे.

चोर चांदी के 3 छत्र, 2 मुकुट, चांदी के 1 पत्तल सहित दान पेटी तोड़कर करीब 30,000 रुपये नकद चुरा ले गए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पन्ना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति ने बताया कि वारदात को देखते हुये खोजी कुत्ते और FSL दल को घटनास्थल पर बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मंदिर के चौकीदार से भी पूछताछ की जा रही है, जो पिछले 3 दशक से मंदिर की चौकीदारी कर रहा है. चोरी गए सामान की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -