अपने ही बच्चों का महिला ने कर डाला क़त्ल, फिर तीसरे का भी दबा दिया गला और...
अपने ही बच्चों का महिला ने कर डाला क़त्ल, फिर तीसरे का भी दबा दिया गला और...
Share:

अमेरिका से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहाँ अपने दो बच्चों का क़त्ल एवं तीसरे के क़त्ल के प्रयास के आरोप झेल रही एक मां ने महीनों पहले ऐसी बात कही थी, जो आज लोगों का ध्यान खींच रही है। उसने ऑनलाइन पोस्ट साझा कर अपनी मेंटल हेल्थ पर बात की थी। 32 वर्षीय लिंडसे क्लैंसी ने पिछले वर्ष जुलाई में फेसबुक पर लिखा था कि वह पोस्टपार्टम एंग्जायटी (बच्चों के जन्म के बाद होने वाली चिंता) से जूझ रही है। इस हालत में बच्चे के जन्म के बाद महिलाएं बहुत तनाव लेने लगती हैं। 

ये मामला अमेरिका के मैसाचुसेट्स का है। उसने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा था कि डाइट एवं एक्सरसाइज से उसे आराम मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, लिंडसे के पति ने इमरजेंसी नंबर पर फोन किया था। उन्होंने अपने तीन बच्चों को अचेत अवस्था में पाया था। लिंडसे ने अपने दो बच्चों को मार दिया था। फिर तीसरे को गला दबाकर मारने का प्रयास किया। तत्पश्चात, वो स्वयं खिड़की से कूद गई। वह पेशे से लेबर एवं डिलीवरी नर्स थी। वह अब हत्या के दो मामले, गला घोंटने या गला दबाने के तीन मामले और हमला करने के तीन इल्जामों का सामना कर रही है। घर की दूसरी मंजिल की खिड़की से कूदने के पश्चात् अपराधी मां घायल हो गई थी। अभी उसका चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जिले के अटार्नी टिमोथी क्रूज का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं में जवाबों से अधिक सवाल होते हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, लिंडसे काफी वक़्त से मेंटल हेल्थ से जूझ रही है। वर्ष 2012 में क्विनिपियाक विश्वविद्यालय में अपनी एक पुरानी ईयरबुक प्रोफाइल में लिंडसे ने लिखा था, 'जीवन कभी-कभी गड़बड़ हो जाता है, इससे कोई फरक नहीं पड़ता, आप कितने संघर्ष के साथ लड़ रहे हैं, आप फेल हो जाते हैं। यह डरावना है। यह अवसर है कि आप अपने दोस्तों को आप तक आने का अवसर दें।'

'शिकवा नहीं किसी से' लिखकर परिवार संग BJP नेता ने लगा लिया मौत को गले, मचा हड़कंप

कातिल निकला पालतू कुत्ता! अपने ही मालिक पर चला दी गोली

साली के साथ भागा 7 बच्चों का पिता, फिर जो हुआ वो जानकर काँप उठेगी रूह

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -