महिला को विषाक्त इंजेक्शन लगाकर दिया गया प्राणदंड
महिला को विषाक्त इंजेक्शन लगाकर दिया गया प्राणदंड
Share:

अटलांटा : विदेश जगत से खबर आ रही है की अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में एक महिला को प्राणदंड दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अटलांटा की जेल में बंद एक महिला जिसका नाम केली जिसेंडर उसे 1997 में अपने पति डगलस की हत्या का षडय़ंत्र रचने में शामिल होने का दोषी पाया गया था तथा इसके लिए केली जिसेंडर को मृत्यु दंड की सजा सुनाई गई थी, इसके लिए केली जिसेंडर ने मंगलवार को अपना प्राणदंड रोकने के लिए सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था व सुप्रीमकोर्ट ने भी इससे इंकार कर दिया. 

47 वर्षीय महिला केली जिसेंडर को जार्जिया जैक्शन के डायमनोस्टिक एन्डक्लासीफिकेशन जेल में रात के समय विषाक्त इंजेक्शन लगाकर प्राणदंड दिया गया। केली जिसेंडर ने अपनी मृत्यु से पहले पुलिस से अनुमति मांगी थी की उसे प्रार्थना की अनुमति दी जाए. उसकी यह अर्जी मान ली गई. बता दे की जार्जिया प्रांत में तीस वर्ष बाद किसी महिला को प्राणदंड की सजा दी गई. व केली जिसेंडर अमरीका में प्राणदंड पाने वाली वह सोलहवीं महिला कैदी है. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -